Exercise Pralay: चीन की घुसपैठ पर नकेल कसने की तैयारी, पूर्वोत्तर में एलएसी के पास अभ्यास करेगी वायुसेना
चीन की घुसपैठ को रोकने के लिए भारतीय वायु सेना पूर्वोत्तर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास 'अभ्यास प्रलय' आयोजित करेगी। इस अभ्यास में वह अपने सभी प्रमुख हवाई अड्डों को शामिल करेगी।अगले कुछ दिनों में होने वाले अभ्यास का आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब भारतीय वायु सेना ने क्षेत्र में एस-400 वायु रक्षा स्क्वाड्रन को तैनात और सक्रिय कर दिया है जो दुश्मन के किसी भी विमान या मिसाइल को 400 किलोमीटरदूर से ही मार गिराने में सक्षम है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 10:44 IST
Exercise Pralay: चीन की घुसपैठ पर नकेल कसने की तैयारी, पूर्वोत्तर में एलएसी के पास अभ्यास करेगी वायुसेना #IndiaNews #National #SubahSamachar