Una News: अंब पहुंची भारतीय सेना टाइगर डिवीजन की साइकिल रैली

सेना के शौर्य और बलिदान को सम्मान देने के उद्देश्य से शुरू किया है अभियान संवाद न्यूज एजेंसीनंदपुर (ऊना)। भारतीय सेना की टाइगर डिवीजन 1965 के युद्ध की डायमंड जुबली पर जनता से जुड़ने वाले कार्यक्रमों पर निरंतर आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में जम्मू से केलांग तक का विशेष साइकिल अभियान बुधवार 10 दिसंबर को अपने अगले पड़ाव की ओर निकल पड़ा। जम्मू से आठ दिसंबर को शुरू हुआ कठिन अभियान 20 दिसंबर को केलांग जाएगा। साइकिल अभियान 1965 युद्ध में भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कैप्टन कपिल के नेतृत्व में यह दल 20 दिसंबर को केलांग पहुंचेगा। वापसी पर यह टीम कांगड़ा होते हुए फिर जम्मू लौटेगी। यह दल नौ दिसंबर की रात अंब पहुंचा, जहां स्थानीय नागरिकों, पूर्व सैनिकों और सामाजिक संगठनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बुधवार सुबह दल अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना हुआ। कैप्टन कपिल ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि 1965 के उन शहीदों के सम्मान का संकल्प है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। 15 अक्तूबर को जम्मू में आयोजित भव्य पूर्व सैनिक रैली में वेस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने पाकिस्तानी शरारतों पर स्पष्ट शब्दों में कहा था कि अगर पाकिस्तान ने दोबारा पहलगाम जैसी हरकत की तो ऑपरेशन सिंदूर पिछली कार्रवाई से कहीं अधिक घातक और निर्णायक होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 12:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: अंब पहुंची भारतीय सेना टाइगर डिवीजन की साइकिल रैली #IndianArmyTigerDivision'sCycleRallyReachesAmb #SubahSamachar