Indian Coast Guard: यूक्रेनी नागरिक को समंदर में पड़ा दिल का दौरा, फरिश्ता बने भारतीय तटरक्षक; ऐसे बचाई जान

भारतीय तटरक्षक बल ने गोवा तट पर एक अभियान चलाकर62 वर्षीय यूक्रेनी नागरिक को दिल का दौरा पड़ने के बाद बचाया।13 दिसंबर 2025 को भारतीय तटरक्षक के जहाज सी-420 ने समुद्र में एक त्वरित मेडिकल इवैक्यूएशन (मेडेवैक) का संचालन किया। यह अभियान गोवा तट से समुद्र में माल्टा ध्वज वाले व्यापारी जहाज एमवी इंटरएशिया एम्प्लीफाई पर सवार 62 वर्षीय यूक्रेनी नागरिक को दिल का दौरा पड़ने के बाद बचाने के लिए किया गया। जानकारी के अनुसारभारतीय तटरक्षक ने समय रहते मरीज को सुरक्षित तरीके से जहाज से निकाल कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई। इस अभियान ने भारतीय तटरक्षक की समुद्र में जीवन की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को फिर से साबित किया। मामले में आईसीजीने बताया कि इस तरह की तत्परता और तेज कार्रवाई समुद्र में यात्रा करने वाले सभी लोगों के लिए सुरक्षा की गारंटी देती है। India Coast Guard Ship C-420 executed a swift medical evacuation Medevac of a 62-year-old Ukrainian national with a heart attack from the Malta-flagged merchant vessel MV Interasia Amplify on 13 Dec 25 off Goa, exemplifying the ICG's resolute commitment to safeguard lives at sea:… pic.twitter.com/KT8B5jGIk9mdash; ANI (@ANI) December 14, 2025 खबर अपडेट की जा रही है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 12:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Indian Coast Guard: यूक्रेनी नागरिक को समंदर में पड़ा दिल का दौरा, फरिश्ता बने भारतीय तटरक्षक; ऐसे बचाई जान #IndiaNews #National #SubahSamachar