कौशल का ओलंपिक: भारत की बेटियां फ्रांस में दिखाएंगी वेल्डिंग-प्लंबिंग का हुनर; दुनियाभर से ढाई लाख प्रतिभागी
देश की बेटियां फ्रांस में वेल्डिंग और प्लंबिंग जैसे हुनर दिखाएंगी।दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में भारत से 60 युवाओं का दल शामिल हो रहा है।भारत से वर्ल्डस्किल्स इंडिया (World Skills India) टीम का 60 सदस्यीय युवा दल 47वीं वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता 2024 में शिरकत कर रहा है। यह प्रतियोगिता 10 से 15 सितंबर तक फ्रांस के यूरोएक्सपो ल्योन में होगी। शनिवार को यह दल फ्रांस पहुंच गया। इस साल का यह दल खास है, क्योंकि दल की युवतियां पुरुषों के हुनर माने जाने वाले वेल्डिंग, प्लंबिंग और हीटिंग जैसे कौशल में प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी। भारतीय दल 52 कौशल श्रेणियों में देश के युवाओं की हौसला अफजाई के लिए कौशल विकास राज्यमंत्री जयंत चौधरी भी वहां पहुंचेंगे। इस दौरान चौधरी वैश्विक स्तर पर कौशल से जुड़ी योजनाओं पर कई देशों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, भारतीय दल 52 कौशल श्रेणियों में 70 से अधिक देशों के सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों के सामने दमखम दिखाएंगे। कौशल का ओलंपिक : ढाई लाख प्रतिभागी लेंगे हिस्सा इस भव्य आयोजन को कौशल का ओलंपिक माना जाता है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 1,400 से अधिक प्रतियोगी और 1,300 विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसमें 2.5 लाख से अधिक प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है। यह प्रतियोगिता वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने और अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देने में कौशल के महत्व पर प्रकाश डालती है। भारतीय दल की जोरशोर से तैयारी शुरू कौशल प्रबंधन योजना में निर्धारित दिशानिर्देशों के साथ भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। कई कौशलों के विशेषज्ञ निष्पक्ष और मानकीकृत प्रतिस्पर्धी वातावरण सुनिश्चित करने के लिए वर्कस्टेशनों की स्थापना, औजारों और उपकरणों को अंतिम रूप देने व तकनीकी विशिष्टताओं को पूरा करने के काम में लगे हुए हैं। टीम में मिनी इंडिया की झलक है। इसमें मिजोरम से लेकर जम्मू-कश्मीर, उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम और अंडमान निकोबार द्वीप क्षेत्र जैसे दूरस्थ इलाकों के युवा शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 07:51 IST
कौशल का ओलंपिक: भारत की बेटियां फ्रांस में दिखाएंगी वेल्डिंग-प्लंबिंग का हुनर; दुनियाभर से ढाई लाख प्रतिभागी #IndiaNews #National #SubahSamachar