Indore: इंदौर में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर आए थे बदमाश

इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक डॉक्टर की तीन नकबपोश युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे कौन थे और हत्या क्यों की। इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। डॉक्टर अपने मकान में ही क्लिनिक संचालित करते थे। हत्यारे मरीज बनकर आए थे। उन्होंने अपना इलाज कराया, फिस चुकाई। डाक्टर ने गल्ले से पैसे निकाले तो एक बदमाश ने पिस्तल तानी और रुपये मांगे। डाॅक्टर ने इनकार कर दिया तो बदमाश ने सीने में गोली मार दी। घटना के समय क्लीनिक पर डाॅक्टर का कर्मचारी भी मौजूद था। बदमाशों ने उससे मोबाइल छिन लिया था। राजेंद्र नगर के कुंदन नगर में देर रात इस घटना को बाइक पर आए दो बदमाशों ने अंजाम दिया। डॉक्टर सुनील साहू की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी।आशंका है कि लूट के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया। डॉक्टर को गोली मारी गई। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी मौत हो गई। मौके पर गए पुलिस अफसर आस पास लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रहे है, ताकि हत्यारों का पता लगाया जा सके। पुलिस यह भी पता कर रही है कि डॉक्टर की किसी से रंजिश तो नहीं थी। आपको बता दे कि इंदौर में 12 घंटे में यह दूसरी हत्या है। तीन माह पहले खोला था क्लीनिक डाॅक्टर सुनील साहू ने तीन माह पहले ही कुंदननगर में क्लीनिक खोला था। सुनील मूलत: गुना के रहने वाले थे। वे दिन में एक अस्पताल में नौकरी करते थे और शाम को अपने घर पर क्लीनिक संचालित करते थे। दो साल पहले उन्होंने इंदौर की एक युवती से शादी की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 08:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: इंदौर में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर आए थे बदमाश #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar