Indore: पेंटहाउस में लगी आग, इंदौर के उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत

इंदौर के देवास नाका क्षेत्र में एक पेंटहाउस में लगी आग के कारण इंदौर के उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई। आग तड़के लगी तब वे अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे। आग से कमरे में धुआ भर गया और वे बाहर नहीं निकल पाए। फायरब्रिगेड कर्मचारियों ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दम घुटने से उनकी मौत हो चुकी थी। प्रवेश आटोमोबाइल शोरुम के मालिक थे। जिले में उनके तीन से अधिक शोरुम है। इस घटना में प्रवेश की पत्नी और बच्चियां भी प्रभावित हुई है। वे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग शार्ट सर्किट के कारण लगी या पटाखों की वजह से। इसका पता लगाया जा रहा है। पेंट हाउस इंदौर के महिंद्रा शोरुम के ऊपर है। शोरुम में गार्ड भी तैनात थे, लेकिन वे मदद नहीं कर पाए। गार्ड ने बताया कि आग सबसे पहले किचन वाले हिस्से में लगी थी। नर्मदा सेना बनाई थी प्रवेश राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय थे। उन्होंने नर्मदा सेना भी बनाई थी। इस घटना में प्रवेश की बेटियां सौम्या और मायरा भी घायल हुई है। इसके अलावा पत्नी रेखा को भी सांस लेने में परेशानी आ रही है। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 12:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: पेंटहाउस में लगी आग, इंदौर के उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #MpNews #MpKiKhabar #SubahSamachar