Indore: इंदौर के साफ किए नाले में की थी एमआईसी बैठक करने की घोषणा, लेकिन अब कक्ष में होगी
इंदौर की महापौर परिषद की बैठक मंगलवार को महापौर काऊंसिल कक्ष में होगी। इसमें 30 से ज्यादा एजेंडों पर चर्चा होगी और उन्हें स्वीकृृति दी जाएगी। पिछली बार महापौर परिेषद की बैठक महापौर कार्यालय में हुई थी। उसके बाद नगर निगम ने इंदौर के पिलियाखाल नाले को साफ किया था। उसका दौरा करने गए मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने तब घोषणा की थी कि अगली महापौर परिषद बैठक सूखाए गए नाले में होगी, लेकिन अब उस घोषणा को पूरा नहीं किया जा रहा है। मंगलवार को होने वाली बैठक का स्थान पिलियाखाल नाले के बजाए नगर निगम मुख्यालय रखा गया है। इंदौर स्वच्छता में लगातार सात बार से सरजात है। हर साल सफाई में कुछ नवाचार किया जाता है। नगर निगम ने शहर के पुराने घाटों को संवारने के काम भी हाथ में लिया है। इसी कड़ी में छह माह में पिलियाखाल नाले को सुंदर बनाया गया है। यहां महापौर परिषद बैठक होना थी, लेकिन अब वह टल गई। अफसर इसकी वजह भी नहीं बता पा रहे है, हालांकि पिछले दिनों इंदौर में मध्य प्रदेश महापौर काऊंसिल का सम्मेलन इंदौर में हुआथा। तब इंदौर आए अन्य शहरों केमेयरों ने पिलियाखाल नाले में जाकर सामूहिक योग अभ्यास किया था। शहर में कुछ बेकलन को भी साफ किया गया है और वहां कई खेल गतिविधियां भी हो चुकी है। पिलियाखाल नाले के अलावा गणगौर घाट को भी नगर निगम सुंदर बना रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 21:50 IST
Indore: इंदौर के साफ किए नाले में की थी एमआईसी बैठक करने की घोषणा, लेकिन अब कक्ष में होगी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar