Indore News: कबाड़ से बना डेढ़ टन का हाथी, सौ फीट तक फेंकेगा रंग गुलाल

इंदौर में निकलने वाली रंग पंचमी की रंगारंग गेर में इस बार नगर निगम की टीम का जबरदस्त इनोवेशन भी देखने को मिलेगा। नगर निगम की टीम ने डेढ़ टन कबाड़ से एक हाथी बनाया है जो 100 फीट की ऊंचाई तक रंग, गुलाल और पानी उछालेगा। यह रंग, गुलाल गेर में आने वाले लाखों लोगों की भीड़ पर गिरेगा और जनता को उत्साह और उल्लास के रंगों से सराबोर करेगा। पहले भी निगम ने पेश की मिसाल इससे पहले भी नगर निगम की टीम चौराहों पर कबाड़ से आकर्षक कलाकृतियां बन चुकी है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से लेकर शहर के आयोजनों में भी नगर निगम की टीम के द्वारा बनाए गए कबाड़ के स्टैचू जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बनते हैं। लगातार सात बार स्वच्छता में नंबर वन रहने वाला इंदौर हर तरह के कचरे को उपयोग में ला रहा है। गेर में भी दिखेंगे कई नए रंग अलग अलग संस्थाओं के द्वारा निकाली जाने वाली गेर में भी इस बार भी कई तरह के रंग दिखेंगे। संगम कॉर्नर चल समारोह समिति ने अपनी गेर की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस आयोजन में कॉलेज के युवा छात्र-छात्राओं से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को आमंत्रित किया गया है ताकि गेर में अधिक से अधिक लोग भागीदारी निभा सकें। इस बार की गेर में विशेष रूप से बरसाना की प्रसिद्ध लट्ठमार होली की झलक देखने को मिलेगी, जो कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाएगी। इसके अलावा, इस बार गेर में मिसाइलों से रंग उड़ाने की विशेष व्यवस्था की गई है। इससे रंगों की बौछार का एक अनूठा और मनोरम दृश्य उपस्थित लोगों को देखने को मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 23:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: कबाड़ से बना डेढ़ टन का हाथी, सौ फीट तक फेंकेगा रंग गुलाल #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar