Indore News: आयशा और फरहाना ने की कादरी की मदद, लव जिहाद का आरोपी पार्षद नेपाल में छुपा था
इंदौर में लव जिहाद की फंडिंग मामले के मुख्य आरोपी अनवर कादरी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। लंबे समय से फरार चल रहे कादरी पर इनाम भी घोषित किया गया था। शुक्रवार को वह अचानक कोर्ट में पेश हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 3 सितंबर तक का रिमांड हासिल किया। यह भी पढ़ें Indore: मंत्री विजयवर्गीय ने कहा- ट्रंप हमारे फूफा है, वह टैरिफ लगाकर धमकाने की कोशिश कर रहे है फरारी के दौरान नेपाल भागा था कादरी पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि एफआईआर दर्ज होने के बाद अनवर कादरी इंदौर से भोपाल, फिर दक्षिण भारत होते हुए नेपाल पहुंचा। वहां उसने कई स्थानों पर शरण ली। शनिवार को पूछताछ में सामने आया कि कादरी काठमांडू के एक होटल में ठहरा था। बेटी आयशा कर रही थी मदद कादरी के होटल में रहने का बिल उसकी बेटी आयशा ने दिल्ली से जमा कराया था। पुलिस के अनुसार आयशा लगातार अपने पिता की मदद कर रही थी। उसने ही सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की कोशिश की थी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद यह प्रक्रिया अधूरी रह गई। पत्नी देती थी इंदौर की एक्टिविटी की जानकारी जांच में सामने आया कि अनवर कादरी की दूसरी पत्नी फरहाना नेपाल में उसके साथ थी। फरहाना इंदौर में हो रही गतिविधियों की जानकारी उसे देती थी। परिवार से आने वाले कॉल्स के कारण पकड़े जाने का डर होने पर कादरी ने पहले पत्नी को वापस भेजा, लेकिन बाद में 19 जुलाई को वह फिर से नेपाल जाकर उससे मिली। नेपाल में खरीदी थी सिम एसीपी रुबीना मिजवानी ने बताया कि कादरी ने नेपाल में अपने नाम से सिम खरीदी थी। वह फरहाना और आयशा से इंटरनेट कॉल्स के जरिए संपर्क में रहता था ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। आर्थिक सहयोग की भी जांच पुलिस का कहना है कि कादरी ने आरोपी अल्ताफ और साहिल को आर्थिक मदद दी थी। इसी संबंध में भी उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को अनवर कादरी से जुड़ा संपत्ति संबंधी या अन्य अपराध की जानकारी हो तो वे थाने में संपर्क कर आवेदन दे सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 08:04 IST
Indore News: आयशा और फरहाना ने की कादरी की मदद, लव जिहाद का आरोपी पार्षद नेपाल में छुपा था #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar