Indore News: हजारों महिलाएं कांग्रेस कार्यालय पहुंची, राहुल गांधी की तस्वीर पर जूते मारे

सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पीएम नरेंद्र मोदी की मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है। महिला मोर्चा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की, जबकि कांग्रेस ने इसे “फ्लॉप शो” करार दिया। यह भी पढ़ें Indore News: दुर्लभ कश्यप की जगह ले रहा था सलमान लाला, एक झटके में सबकुछ खत्म पटवारी और राहुल गांधी की तस्वीरों पर जताया आक्रोश भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष शैलजा मिश्रा ने बताया कि विरोध में इंदौर के सभी विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता शामिल हुईं। उनके हाथों में पोस्टर थे और पटवारी के इस्तीफे की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और जीतू पटवारी की तस्वीरों को जूतों से रौंदकर नाराजगी जताई। अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से निकलीं रैलियां इस विरोध प्रदर्शन में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों से रैली के रूप में रवाना हुईं और गांधी भवन पर इकट्ठा हुईं।सभी रैलियां दोपहर एक बजे गांधी भवन पहुंचीं और यहां कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की गई। * जवाहर मार्ग माता मंदिर से कार्यकर्ता निकलीं। * विधानसभा क्षेत्र 2 की कार्यकर्ता चंद्रभागा से होकर गुरुद्वारे मार्ग से पहुंचीं। * क्षेत्र 3 की कार्यकर्ता राजवाड़ा पीवाय रोड से निकलीं। * क्षेत्र 4 की कार्यकर्ता मच्छी बाजार मार्ग से आईं। * क्षेत्र 5 की कार्यकर्ता पंढरीनाथ मंदिर से निकलीं। * राऊ क्षेत्र की कार्यकर्ता हरसिद्धि अटल पुल से निकलीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: हजारों महिलाएं कांग्रेस कार्यालय पहुंची, राहुल गांधी की तस्वीर पर जूते मारे #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar