Indore News: भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा, अध्यक्ष के फोटो पर कालिख पोती, नई कार्यकारिणी पर फूटा गुस्सा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने अपनी नियुक्ति के लगभग 9 महीने बाद मंगलवार को नई नगर कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। इस 33 सदस्यीय टीम में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 8 मंत्री शामिल हैं। हालांकि, सूची जारी होते ही पार्टी के भीतर भूचाल आ गया। जीतू जिराती के समर्थकों ने किया हंगामा कार्यकारिणी की घोषणा के तुरंत बाद, नाराज भाजपा कार्यकर्ता और खाती समाज के लोग भाजपा कार्यालय पहुंचे। ये पूर्व विधायक जीतू जिराती के समर्थक बताए जा रहे हैं। उन्होंने नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और "सुमित मिश्रा गुंडा है" के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने मिश्रा के केबिन के बाहर लगी नेमप्लेट और गेट पर कालिख पोत दी। इतना ही नहीं, कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में भी सुमित मिश्रा के चेहरे पर कालिख पोती गई और बाद में पोस्टर फाड़ दिया गया। इस हंगामे के बीच 28 से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी। खाती समाज की नाराजगी खाती समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा उनके समाज की लगातार उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा, "हमारे नेता जीतू जिराती को पार्टी व्यक्तिगत रूप से निशाना बना रही है। हम जीतू पटवारी (कांग्रेस) को नजरअंदाज कर जीतू जिराती के कहने पर भाजपा को वोट देते आए हैं, लेकिन उनके समर्थकों को ही पदाधिकारी नहीं बनाया जा रहा है।" यह भी पढ़ें Indore News: इंदौर भाजपा की नगर कार्यकारिणी घोषित, तीन महामंत्री, आठ उपाध्यक्ष सहित 33 नेता शामिल, एकलव्य बाहर स्वाति काशिद का नाम भी चर्चा में सूची में स्वाति काशिद के नाम की भी चर्चा है। उन्हें नगर मंत्री बनाया गया है। स्वाति, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले युवराज कासिद उर्फ युवराज उस्ताद की पत्नी हैं। यह पहली बार नहीं है जब स्वाति कासिद की नियुक्ति पर विवाद हुआ हो। नगर निगम चुनाव के दौरान भाजपा ने उन्हें वार्ड 56 से पार्षद का टिकट दिया था लेकिन, पति युवराज उस्ताद की आपराधिक पृष्ठभूमि की शिकायतें सामने आने के बाद पार्टी ने महज 16 घंटे में उनका टिकट वापस ले लिया था। उस समय तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान दिया था कि भाजपा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों या उनके परिजनों को टिकट नहीं देती और पार्टी की ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति है। कांग्रेस ने कहा- भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि भाजपा के संस्कार और संस्कृति का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया हैं। गोडसेवादी भाजपा में विरोध भी गोडसे पद्धति से हुआ है। भाजपा की इंदौर नगर कार्यकारिणी भाजपा तानाशाही का प्रतीक बन गई है। भाजपा के संस्कारों पर कालिख पोत दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 18:24 IST
Indore News: भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा, अध्यक्ष के फोटो पर कालिख पोती, नई कार्यकारिणी पर फूटा गुस्सा #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
