Indore News: पतंग उड़ाते किशोर की हाईटेंशन लाइन से दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़
मकान की दूसरी मंजिल पर पतंग उड़ा रहे 13 वर्षीय तोहिद पुत्र राज मियां की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया है। यह दर्दनाक हादसा आजाद नगर थाना क्षेत्र के मदीना नगर में रविवार शाम को हुआ। रिश्तेदार ने सुनाया घटनाक्रम तोहिद के रिश्तेदार अरसान ने बताया कि रविवार शाम करीब 6 बजे वह मकान की दूसरी मंजिल पर पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान उसकी पतंग पास से गुजर रही बिजली की तारों में फंस गई। पतंग निकालने के प्रयास में अचानक तेज धमाका हुआ और तोहिद छत पर बुरी तरह झुलसकर गिर पड़ा। घटना इतनी तेजी से हुई कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। लोगों ने दी मदद धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि तोहिद गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है। लोगों ने बिना देर किए परिजनों की मदद से उसे उठाया और तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़ जानकारी के अनुसार, तोहिद 5वीं कक्षा का छात्र था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता पेशे से ड्राइवर हैं। बेटे की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे मोहल्ले में इस हादसे को लेकर शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:16 IST
Indore News: पतंग उड़ाते किशोर की हाईटेंशन लाइन से दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़ #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar