Indore News: क्रिकेट मैच के जुलूस के बाद केटरिंग कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या, मां भी घायल

इंदौर के एमआईजी इलाके में क्रिकेट मैच के जुलूस के बाद आपसी रंजिश के चलते केटरिंग कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रात में इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि बचाव में मृतक की मां आई थी। उन्हें चाकू हाथ में लगा, इसके बाद बेटा बीच में आया, जिसमें बदमाशों ने उसे चाकू मार दिए। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोगों ने एमआईजी इलाके में चक्काजाम कर दिया। मृतक महेश (27) पुत्र शंकर बामनिया को सूरज पुत्र संतोष निवासी नयाबसेरा, आशू उर्फ आशुतोष पुत्र संतोष और राम ने चाकू मारकर हत्या कर दी। महेश नया बसेरा इलाके का रहने वाला था। परिवार ने बताया कि रविवार रात को भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद महेश जुलूस में निकला था। घर से कुछ ही दूरी पर पुरानी रंजिश के चलते सूरज से उसका सामना हो गया। सूरज ने उसकी छाती पर चाकू से हमला कर दिया। महेश के पिता कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र से जुड़े हैं। पुलिस ने देर रात हत्या की जानकारी लगने पर कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। मां भी हुई घायल पुलिस की एफआईआर के मुताबिक मरूबाई पर महेश से हो रहे विवाद में बचाव करने पहुंची। इस दौरान आरोपियों ने चाकू निकाला। मरूबाई के हाथ में चाकू लगा। जब महेश बीच में आया तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। परिजन बोले- बच्चियां-महिलाओं को रास्ते में रोकते हैं, धमकाते हैं महेश के परिजनों ने पुलिस से कहा कि हमारे इलाके में आए दिन घटनाएं घट रही हैं। छोटी बच्चियां निकले, महिलाएं निकले तो कमेंट करते हैं। और सभी को ऐसे दबाकर रखते हैं, जैसे इलाके पर उन्होंने कब्जा कर रखा हो। लोगों को चाकू लेकर चमकाना, मारना रोज की बात है। इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। बेचारे पुलिस को रिपोर्ट करने में भी डरते हैं। रास्ते में रोककर परेशान करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 22:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: क्रिकेट मैच के जुलूस के बाद केटरिंग कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या, मां भी घायल #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar