Indore News: हरियाली अमावस्या पर इंदौर ने ओढ़ी हरियाली की चादर, देखें अनदेखे नजारे
आज हरियाली अमावस्या पर पूरा इंदौर उत्साह, भक्ति और आनंद में मग्न है। सुबह से ही मंदिरों में भीड़ लगी हुई है और भजन, भंडारे का क्रम अनवरत चल रहा है। शहर के प्राकृतिक सुंदरता से सजे स्थानों पर भी अच्छी खासी आवाजाही नजर आ रही है। बारिश आने से इंदौर ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है। यह नजारा शहर के रालामंडल की पहाड़ी से लिया है जो समुद्र तल से 782 मीटर ऊपर है, चारों और हरियाली छाई हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 14:53 IST
Indore News: हरियाली अमावस्या पर इंदौर ने ओढ़ी हरियाली की चादर, देखें अनदेखे नजारे #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar