Indore News: कांग्रेस कार्यालय में उठे सवाल, संगठन सृजन और अध्यक्ष चयन पर गरमाई राजनीति
इंदौर में शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त ने इंदौर शहर व जिला कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक ली। यह बैठक कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में आयोजित की गई। बैठक में संजय दत्त ने समन्वय समिति की बैठक का औचित्य और राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए संगठन सृजन अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समन्वय समिति शहर और जिला कांग्रेस की नीति निर्धारण समिति है, जिसकी बैठक हर माह में अनिवार्य रूप से होना चाहिए। अध्यक्ष पद के लिए पैनल तैयार, सभी को मिलेंगी जिम्मेदारियां बैठक में संजय दत्त ने बताया कि शहर व जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चयन के लिए पर्यवेक्षक साथियों ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतागणों को सौंप दी है। रिपोर्ट में मात्र एक नाम नहीं है, बल्कि चार से पांच नामों का पैनल है, जिस पर केंद्रीय नेताओं ने गंभीरता से चर्चा की है। संजय दत्त ने स्पष्ट किया कि जिस भी नेता का चयन अध्यक्ष पद के लिए किया जाएगा, उसे छोड़कर अन्य नेताओं को भी अलग-अलग जवाबदारियां सौंपी जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची निरीक्षण को पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से लिया जाएगा, क्योंकि राहुल गांधी का मानना है कि मतदाता सूची में गड़बड़ी के माध्यम से ही भाजपा चुनाव जीतती है और इसमें चुनाव आयोग की भी सहभागिता रहती है। अनुशासन और संयम को बताया कार्यकर्ता की पूंजी: सज्जन सिंह वर्मा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बैठक में कहा कि अनुशासन और संयम कांग्रेस कार्यकर्ता की मूल पूंजी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की मांग आपसी सहमति, समन्वय और सहयोग है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे वैचारिक दृढ़ता और परिश्रम के बल पर जनता जनार्दन का विश्वास पुनः अर्जित करें। सज्जन वर्मा ने यह भी कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। संघर्ष के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता: सुरजीत सिंह चड्डा इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाला समय अत्यंत चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि जो भी अध्यक्ष होगा, उसे संघर्ष के दुर्गम रास्ते पर चलकर ही सफलता प्राप्त करनी होगी। चड्डा ने कहा कि सभी का सहयोग लेना निश्चित रूप से एक चुनौती है, लेकिन यदि कार्यकर्ता संगठित रहें और समर्पित होकर कार्य करें, तो सफलता भी सुनिश्चित है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि पार्टी की मजबूती के लिए वे अपना पूर्ण योगदान और समर्थन दें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 10:15 IST
Indore News: कांग्रेस कार्यालय में उठे सवाल, संगठन सृजन और अध्यक्ष चयन पर गरमाई राजनीति #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar