Indore News: 'शूर्पणखा' दहन पर मचा बवाल, सोनम रघुवंशी के समर्थन में आया भाई, बोला- 'यह मानसिक उत्पीड़न है'
विजयादशमी के अवसर पर इंदौर में एक अनूठी पहल बहस छेड़ दी है। यहां एक सामाजिक संस्था ने रावण के बजाय 'शूर्पणखा' का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है, जिसमें उन महिलाओं के चेहरे लगाए गए हैं जो अपने पति, बच्चों या परिवार की हत्या या हत्या की साजिश की आरोपी हैं। इस 11 मुखी पुतले में राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी का चेहरा भी शामिल है, जिसको लेकर विवाद गहरा गया है। आरोपी के भाई ने जताई आपत्ति, बताया मानसिक उत्पीड़न सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने इस आयोजन पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे रोकने की मांग की है। उन्होंने बुधवार को इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। गोविंद का तर्क है कि सोनम पर अभी मुकदमा चल रहा है और उसे अदालत ने दोषी नहीं ठहराया है। उन्होंने कहा, "ऐसे में उसका चेहरा सार्वजनिक रूप से पुतले पर लगाना गलत और मानसिक उत्पीड़न जैसा है। यह कानून के खिलाफ है और इससे सोनम की छवि खराब की जा रही है।" गौरतलब है कि शुरुआत में गोविंद ने अपनी बहन को सजा दिलाने में मदद करने की बात कही थी, लेकिन अब उनका रुख बदल गया है और वह उसकी जमानत के लिए प्रयास कर रहे हैं। यह भी पढ़ें Indore: इंदौर में महिला वर्ल्ड कप की तैयारियां पूरी, रविवार से आएंगी टीमें, 500 रुपये तक होंगे टिकट रघुवंशी समाज ने भी किया विरोध इस मामले में रघुवंशी समाज ने भी नाराजगी व्यक्त की है। समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि किसी भी सार्वजनिक मंच पर बुराई को दर्शाने के लिए 'रघुवंशी' नाम का प्रयोग आपत्तिजनक है। उन्होंने आयोजकों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द्र के लिए घातक हो सकते हैं और प्रशासन को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। समाज ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे। आयोजकों की दलील: यह सोच के खिलाफ लड़ाई है, महिला का अपमान नहीं पुतला दहन का आयोजन कर रही सामाजिक संस्था 'पौरुष' ने सभी आरोपों का खंडन किया है। संस्था के अध्यक्ष अशोक दशोरा ने कहा, "हम किसी महिला का अपमान नहीं कर रहे, बल्कि समाज में बढ़ रहे दुराचार, व्यभिचार, धोखेबाजी और अनैतिकता के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। यह आयोजन किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि एक गलत सोच के खिलाफ है।" संस्था ने यह भी कहा कि उन्हें संविधान से 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' का अधिकार है और मानहानि अब सिविल मामला है, इसलिए प्रशासन इस आयोजन को रोक नहीं सकता। मृतक के परिवार का मिला समर्थन विवाद के बीच, आयोजक संस्था 'पौरुष' को राजा रघुवंशी के परिवार का पूरा समर्थन मिला है। परिवार के सदस्यों ने पुष्टि की है कि वे इस आयोजन के साथ हैं और इसमें व्यक्तिगत रूप से शामिल भी होंगे। उनका मानना है कि यह कदम समाज में एक कड़ा संदेश देगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:06 IST
Indore News: 'शूर्पणखा' दहन पर मचा बवाल, सोनम रघुवंशी के समर्थन में आया भाई, बोला- 'यह मानसिक उत्पीड़न है' #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar