Indore News: झांकियों के बीच बड़ी कार्रवाई, 40 बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
इंदौर में झांकियों के कारवां के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम तैनात की गई थी। रात के समय टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए अलग-अलग इलाकों से आपराधिक गतिविधियों में शामिल 40 लोगों को पकड़ा। सभी आरोपियों को संबंधित थानों में भेजा गया। 12 पर आर्म्स एक्ट के तहत केस क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए आरोपियों में से 12 बदमाशों के पास से अवैध हथियार (चाकू आदि) बरामद किए। इन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, 28 अन्य संदिग्धों पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई, क्योंकि इनसे शांति भंग होने की आशंका जताई गई थी। महिलाओं की सुरक्षा पर था विशेष जोर एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच, राजेश दंडोतिया ने बताया कि झांकियों के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ रोकने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीम को विशेष निर्देशों के साथ तैनात किया गया था। टीम को आदेश था कि संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें और तुरंत कार्रवाई करें। ड्रोन से हुई निगरानी एडिशनल डीसीपी ने बताया कि ड्रोन कैमरों और विशेष स्टाफ की मदद से पूरे झांकी मार्ग की निगरानी की गई। 28 संदिग्धों को छेड़छाड़ और माहौल बिगाड़ने की कोशिश के चलते पकड़ा गया। पूरी रात रही सतर्कता क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम की सक्रियता के चलते रात भर निगरानी की गई। सतर्कता के चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई और व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 15:39 IST
Indore News: झांकियों के बीच बड़ी कार्रवाई, 40 बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी बरामद #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar