Indore News: महिला की झोपड़ी में मिला 48 लाख कैश, नशेड़ियों के साथ जोरों पर था धंधा
इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार करने वाली महिला को क्राइम ब्रांच ने रविवार शाम को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान महिला के परिजन और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय थाने से अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। आरोपी महिला की पहचान सीमा नाथ पति महेश टोपी के रूप में हुई है, जिस पर पुलिस की नजर लंबे समय से थी। वह लगातार ठिकाने बदल रही थी, लेकिन मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने महिला बल के साथ कार्रवाई कर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। छापेमारी में 500 ग्राम ब्राउन शुगर और लाखों की नकदी बरामद कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सीमा की झोपड़ी से 500 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर जब्त की। इसके अलावा, घर में रखी लोहे की कोठियों से 500 और 100 रुपए के नोटों की गड्डियां मिलीं। यह रकम कपड़ों के बीच छिपाकर रखी गई थी। पुलिस का मानना है कि यह पैसा नशे के अवैध कारोबार से अर्जित किया गया है। देर रात तक पुलिसकर्मी इन नोटों की गिनती में जुटे रहे और शुरुआती अनुमान के मुताबिक बरामद नकदी 48 लाख रुपए से अधिक की है। गिरफ्तारी से बचने के लिए देती थी झूठे आरोपों की धमकी पुलिस सूत्रों के अनुसार सीमा नाथ का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है। द्वारकापुरी पुलिस कई बार उस पर कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन हर बार वह किसी न किसी तरीके से बच निकलती थी। बताया गया है कि गिरफ्तारी के डर से वह अक्सर पुलिसकर्मियों के सामने अपने कपड़े फाड़ लेती थी और झूठे आरोप लगाने की धमकी देती थी। इसी कारण पुलिस भी उसके खिलाफ कार्रवाई करने में हिचकिचाती थी। पति और भाइयों का भी अपराध से गहरा नाता जांच में सामने आया कि सीमा नाथ ने महेश टोपी से प्रेम विवाह किया था। उसका पति भी नशे के धंधे में सक्रिय है। वहीं सीमा के भाई चेतन नाथ और अर्जुन नाथ सिरपुर इलाके में हुए चर्चित अतुल बंसल हत्याकांड में शामिल रहे हैं। इसके अलावा, महेश टोपी का अपराधी शुभम नेपाली से गैंगवार भी चल रहा है। हाल ही में शुभम नेपाली को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 13:52 IST
Indore News: महिला की झोपड़ी में मिला 48 लाख कैश, नशेड़ियों के साथ जोरों पर था धंधा #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar