Indore News: मंगेतर के साथ होटल में एंट्री, अंतरंग वीडियो और फिर अपहरण, पुलिस भी चौंकी
इंदौर की हीरा नगर पुलिस ने जबरन वसूली के इरादे से किए गए अपहरण के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने होटल स्टाफ पर अतरंग वीडियो बनाने का झूठा आरोप लगाकर उनका अपहरण किया और छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की। वीडियो बनाने का झूठा आरोप लगाकर किया अपहरण पुलिस थाना हीरा नगर को मिली शिकायत के अनुसार, फरियादी ने बताया कि उनके होटल सैफरान ब्रिलियंट औरा (स्कीम नं 136) में दोपहर करीब 12.50 बजे आरोपी दीपक गौड़ और उसकी मंगेतर ने कमरा बुक किया था। कमरा बुक करने के कुछ ही देर बाद दोनों ने यह कहकर हंगामा शुरू कर दिया कि होटल स्टाफ अरविंद ने उनका अतरंग वीडियो बना लिया है। आरोपियों ने इस बात पर स्टाफ सदस्य अरविंद और अनिरुद्ध के साथ मारपीट व गाली-गलौज की। दीपक गौड़ ने स्टाफ का फोन चेक करने की मांग की, लेकिन फोन चेक करने पर उसमें कुछ नहीं मिला। यह भी पढ़ें Indore: इंदौर में बीआरटीएस की लेन बंद, बसें भी अब मिक्स ट्रैफिक लेन में चल रहीं कर्मचारियों को छुड़ाने के एवज में मांगी 50 हजार की फिरौती झूठे आरोप के बाद, आरोपियों ने अरविंद और अनिरुद्ध को जबरदस्ती अपनी गाड़ियों पर बैठा लिया और उन्हें अगवा कर ले गए। इसके बाद उन्होंने होटल प्रबंधन को धमकी दी कि अगर इन लोगों को छुड़ाना है, तो 50 हजार रुपए देने होंगे, तभी वे उन्हें छोड़ेंगे। पुलिस की तत्परता, कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्त में थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील पटेल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल आरोपियों की तलाश के लिए संदिग्ध स्थानों पर टीमें रवाना कीं। घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र और नजदीकी थाना क्षेत्रों के सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाले गए और लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस की सक्रियता के चलते कुछ ही घंटों के भीतर सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी हैं आदतन अपराधी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और उन पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। आरोपी ऋषि ठाकुर और कीर्तन गौड़ पर 7-7 केस दर्ज हैं। वहीं, श्रवण गौड़, राज गौड़ और सोनू उर्फ निमेश गौड़ पर 3-3 केस दर्ज हैं। सुमित के खिलाफ भी एक केस पहले से दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी 1. ऋषि ठाकुर (नि. मराठी मोहल्ला, इंदौर) 2. कीर्तन गौड़ (नि. बक्षी बाग, इंदौर) 3. दीपक गौड़ (नि. नार्थ कमाठीपुरा, इंदौर) 4. श्रवण गौड़ (नि. नार्थ कमाठीपुरा, इंदौर) 5. सुमित प्रजापत (नि. भोलेनाथ कालोनी, एयरपोर्ट रोड, इंदौर) 6. राज गौड़ (नि. बक्षी बाग, इंदौर) 7. सोनू उर्फ निमेश गौड़ (नि. नार्थ कमाठीपुरा, इंदौर)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 21:36 IST
Indore News: मंगेतर के साथ होटल में एंट्री, अंतरंग वीडियो और फिर अपहरण, पुलिस भी चौंकी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
