Indore News : दीपावली की रात इंदौर में 18 जगह लगी आग, 2 बड़ी फैक्ट्रियां जलकर राख
दीपावली की रात शहर में जश्न के बीच कई इलाकों में आगजनी की घटनाओं से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड को रात भर में करीब 18 स्थानों से आग लगने की सूचना मिली। इनमें सबसे भीषण आग सांवेर रोड स्थित गत्ता फैक्ट्री और विदुर नगर की तेल फैक्ट्री में लगी, जहां लाखों के नुकसान की आशंका है। फायर ब्रिगेड की टीमों ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी स्थानों पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया।फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि दीपावली पर पटाखों और लापरवाही से आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। कई जगहों पर नुकसान का आकलन किया जा रहा है और अग्निकांड की जांच जारी है। फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड के अनुसार, पहली बड़ी घटना सोमवार रात करीब 8:45 बजे सांवेर रोड ए-सेक्टर स्थित एक गत्ते की फैक्ट्री में हुई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इसे बुझाने के लिए 105 टैंकर पानी का इस्तेमाल करना पड़ा। वहीं, दूसरी बड़ी घटना देर रात 1 बजे विदुर नगर स्थित एक तेल फैक्ट्री में घटी। रहवासियों से सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। यहाँ आग पर काबू पाने के लिए करीब 1 लाख लीटर पानी लगा। देर रात तक दौड़ती रहीं दमकलें सोमवार देर रात से लेकर मंगलवार अलसुबह तक दमकल विभाग का अमला लगातार दौड़ता रहा। लकड़ी मंडी में भी आग लगने से नुकसान हुआ। सुबह एयरपोर्ट क्षेत्र की रूकमणि कॉलोनी से भी आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल, फैक्ट्रियों में आग लगने के कारणों और उससे हुए कुल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इन इलाकों में भी हुई आगजनी की घटनाएं नंदलालपुरा सब्जी मंडी: पटाखे की चिंगारी से एक गुमटी में आग। उद्योग नगर: रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे कचरे में लगी आग। चितावद रोड: एक पेड़ में आग लगी, दमकल ने काबू पाया। रूकमणि नगर, बागड़दा रोड: अलसुबह आग लगने की घटना, दमकल मौके पर पहुंची। नवलखा, एबी रोड: स्काई बिल्डिंग के पास पेड़ में आग; एक मकान में भी आग लगी। कुशवाह नगर, बाणगंगा: एक मकान में आग से गृहस्थी का सामान जलकर खाक। सुभाष नगर, परदेशीपुरा: सरकारी स्कूल में रखे नगर निगम के सामान में आग। संयोगितागंज: एक दुकान में आगजनी की घटना। कुम्हार खाड़ी: आग में दो दोपहिया वाहन जलकर नष्ट। माणिक बाग: निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास पार्किंग में आग, एक कार जलकर खाक। लकड़ी मंडी: देर रात पीठे में आग, दमकल ने पाया काबू।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 08:42 IST
Indore News : दीपावली की रात इंदौर में 18 जगह लगी आग, 2 बड़ी फैक्ट्रियां जलकर राख #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
