Indore News: बेटे ने पूर्व कुलपति को घर से निकाला, कलेक्टर ने दी सीधी चेतावनी, कहा- 'नहीं सुधरा तो...'
कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कई गंभीर मामले सामने आए। इस दौरान एक चौंकाने वाला मामला तब आया, जब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के पूर्व कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ व्हीलचेयर पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर शिवम वर्मा के सामने अपने ही बेटे के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई। पूर्व कुलपति ने बेटे पर लगाए गंभीर आरोप व्हीलचेयर पर पहुंचे पूर्व कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ ने कलेक्टर को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उनका बेटा उनके साथ मारपीट करता है और उन्हें घर से बाहर निकाल देता है। उन्होंने शिकायत में कहा कि कुछ दिनों पहले जब उन्होंने बेटे की हरकतों का विरोध किया, तो बेटे ने उनका मोबाइल फोन भी छीनकर रख लिया। डॉ. धाकड़ ने कलेक्टर से अपनी समस्या का जल्द से जल्द हल करने की गुहार लगाई। यह भी पढ़ें Indore News: भेरूघाट हादसे के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बसें फंसीं, वसूला 80 हजार का जुर्माना कलेक्टर ने दिया सुलह का आश्वासन पूर्व कुलपति की गंभीर शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस विवाद को बैठकर सुलझाया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि पहले दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर समझाया जाएगा। यदि बातचीत से हल नहीं निकलता है, तो मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसानों ने कलेक्टर का किया सम्मान जनसुनवाई में एक सुखद क्षण भी देखने को मिला, जब सांवेर क्षेत्र से आए किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर शिवम वर्मा का सम्मान किया। किसानों ने कलेक्टर को साफा पहनाया और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। किसानों ने बताया कि हाल ही में सांवेर कृषि उपज मंडी में कलेक्टर वर्मा ने उनकी समस्याओं का तत्परता से निराकरण किया था, जिसके लिए वे विशेष रूप से आभार व्यक्त करने आए थे। 250 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए मंगलवार की जनसुनवाई में 250 से अधिक नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। कलेक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इनमें से कई मामलों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन पारिवारिक विवाद, मकान पर अवैध कब्जे, प्लॉट न मिलने और रास्ता विवाद से संबंधित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 18:23 IST
Indore News: बेटे ने पूर्व कुलपति को घर से निकाला, कलेक्टर ने दी सीधी चेतावनी, कहा- 'नहीं सुधरा तो...' #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
