Indore News: महिला दिवस पर बड़ी सौगात, आज बसों में मुफ्त सफर करें महिलाएं

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंदौर शहर की महिलाओं को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) द्वारा विशेष तोहफा दिया गया है। आज पूरे दिन शहर में संचालित सभी सिटी बसों, आई-बसों और इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं मुफ्त सफर कर सकेंगी। इस पहल से अनुमानित रूप से एक लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिलने की संभावना है। एआईसीटीएसएल प्रबंधन हर साल महिला दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करता है। इसी क्रम में एआईसीटीएसएल के चेयरमैन और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस वर्ष भी महिला दिवस के अवसर पर मुफ्त सफर की घोषणा की थी। सुबह 6:30 बजे से जब बस सेवाएं शुरू हुईं, तो महिलाओं को टिकट मांगने पर बताया गया कि आज उन्हें सफर के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह सुनकर महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। एआईसीटीएसएल की प्रवक्ता माला ठाकुर के अनुसार, शहर में कुल 400 से अधिक सिटी बसें, आई-बसें और इलेक्ट्रिक बसें संचालित हो रही हैं। सामान्य दिनों में इन बसों में दो से ढाई लाख यात्री सफर करते हैं, जिनमें आधे से अधिक महिलाएं होती हैं। इस हिसाब से आज एक लाख से ज्यादा महिलाओं के इस सुविधा का लाभ उठाने की उम्मीद है। महिला यात्रियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह न सिर्फ आर्थिक रूप से राहत देने वाला कदम है, बल्कि महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करने के लिए भी प्रेरित करेगा। इंदौर नगर निगम और एआईसीटीएसएल प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी ऐसी योजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि महिलाओं को सुविधाजनक और सुरक्षित परिवहन सेवा मिल सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 16:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: महिला दिवस पर बड़ी सौगात, आज बसों में मुफ्त सफर करें महिलाएं #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar