Indore News: आज भी सुबह से छाए बादल, कई क्षेत्रों में कोहरा, 5 दिन अच्छी बारिश की संभावना

इंदौर जिले में आगामी 5 दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले बुधवार से शुक्रवार तक तेज बारिश का दौर चला, लेकिन शनिवार को पूरे दिन मौसम साफ रहा। रविवार को सुबह से बादल छाए हुए हैं और कुछ जगह घना कोहरा है। औसत से पीछे है बारिश जिले की औसत बारिश 38 इंच मानी जाती है। अब तक 31 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। इंदौर शहर में 34.28 इंच वर्षा दर्ज की गई है। देपालपुर में सबसे ज्यादा, गौतमपुरा में सबसे कम जिले में सबसे ज्यादा बारिश देपालपुर क्षेत्र में 40 इंच से अधिक हो चुकी है। वहीं, सबसे कम वर्षा गौतमपुरा में 22.44 इंच दर्ज की गई है। और चाहिए इतनी बारिश जिले में औसत तक पहुंचने के लिए अभी 7 इंच बारिश और होना बाकी है। वहीं, शहर को औसत तक पहुंचने के लिए 3.5 इंच बारिश की आवश्यकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार जिले में औसत से अधिक बारिश हो सकती है। एक्टिव है स्ट्रॉन्ग सिस्टम मध्यप्रदेश के ऊपर इस समय एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक प्रदेश में और अच्छी बारिश होने की संभावना है। लोगों को दी चेतावनी मौसम विभाग ने लोगों को नदियों और तालाबों से दूर रहने और सावधान रहने की हिदायत दी है। गौरतलब है कि बुधवार रात से गुरुवार तक लगभग 7 इंच बारिश दर्ज की गई थी। सितंबर महीने का औसत कोटा 6 इंच माना जाता है, जो केवल चार दिनों में ही पूरा हो चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 07:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: आज भी सुबह से छाए बादल, कई क्षेत्रों में कोहरा, 5 दिन अच्छी बारिश की संभावना #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar