Indore News: इंदौर एयरपोर्ट पर 1 अप्रैल से होगा बड़ा बदलाव, आठ घंटे तक बंद रहेंगी उड़ानें, जानें क्यों

इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल 1 अप्रैल से रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे के बीच बंद रहेगा। इस दौरान रनवे क्लोजर के कारण उड़ानों का संचालन नहीं हो पाएगा और इस समय में संचालित होने वाली 14 उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए सभी एयरलाइंस को जानकारी दी है। यह बदलाव रनवे की मरम्मत के लिए किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत फरवरी से होनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे जनवरी में शुरू नहीं किया जा सका था। अब यह कार्य 15 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जिसमें रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन बंद रहेगा। एयरलाइंस को समय बदलने में हो रही परेशानी चूंकि यह कार्य शुरू करने में देरी हो चुकी है, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निर्णय लिया है कि 1 अप्रैल से यह काम रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे के बीच किया जाएगा। इससे पहले केवल 6 घंटे तक उड़ानें प्रभावित हो रही थीं, लेकिन अब 8 घंटे तक एयरपोर्ट बंद रहेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी एयरलाइंस से अनुरोध किया है कि इस अवधि के दौरान जो उड़ानें संचालित हो रही हैं, उन्हें 1 अप्रैल से 10.30 बजे से पहले या सुबह 6.30 बजे के बाद शेड्यूल किया जाए। इस बदलाव के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह उड़ान सहित इंडिगो की दिल्ली, जयपुर, मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु और पुणे की 12 अन्य उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। एयरलाइंस को यह परेशानी हो रही है, क्योंकि उनके लिए अपनी उड़ानों का समय बदलना मुश्किल होगा। इसके लिए उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से रात 10.30 के बजाय रात 12 बजे तक उड़ानों के संचालन की छूट भी मांगी है। 25 करोड़ रुपए में दिया टेंडर इंदौर एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सितंबर में टेंडर जारी किए थे और नवंबर में 25 करोड़ रुपए की लागत से यह काम श्रीसांई कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया था। इस काम में रनवे पर डामर की परत को हटाकर नई 8 इंच मोटी परत डाली जाएगी। यह काम रात के समय में होगा, जिससे उड़ानों का संचालन रुक जाएगा। इस मरम्मत कार्य को एक साल में पूरा करने की योजना है। वर्तमान में 1 अप्रैल से 31 अक्टूबर तक के लिए रात 10.30 से सुबह 6.30 बजे तक रनवे क्लोजर का आदेश जारी किया गया है, और नवंबर से मार्च तक भी इसे जारी किया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: इंदौर एयरपोर्ट पर 1 अप्रैल से होगा बड़ा बदलाव, आठ घंटे तक बंद रहेंगी उड़ानें, जानें क्यों #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar