Indore News: इंदौर में दर्दनाक हादसा, IT इंजीनियर की कार दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम
इंदौर के कनाड़िया ब्रिज के पास गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक आईटी कंपनी के इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई। वह अपनी कार से घर लौट रहे थे, तभी अचानक वाहन असंतुलित हो गया और तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराने के बाद बिजली के पोल से जा भिड़ा। इस भयावह टक्कर के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया गया। हादसे में उनकी महिला मित्र बाल बाल बची, कुछ देर पहले ही इंजीनियर ने उसे घर पर छोड़ा था। रेस्टोरेंट में पार्टी के लिए गए थे कनाड़िया पुलिस के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा रात करीब 2 बजे भंडारी रिसोर्ट के पास हुआ। मृतक की पहचान 28 वर्षीय प्रणय तलरेजा के रूप में हुई, जो स्टीव विला में रहते थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह अपनी महिला मित्र के साथ एक रेस्टोरेंट में पार्टी के लिए गए थे। पार्टी समाप्त होने के बाद उन्होंने अपनी महिला मित्र को बायपास स्थित उनके घर छोड़ा और फिर अपने घर लौट रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हो गया। इकलौते बेटे के जाने से परिवार बुरी तरह टूटा दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन एमवाय अस्पताल पहुंचे, जहां उनके शव को देखकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों के अनुसार, प्रणय एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में कार्यरत थे। उनके पिता एक व्यवसायी हैं और परिवार में एक बहन भी है। वह माता-पिता के इकलौते बेटे थे, जिससे यह हादसा पूरे परिवार के लिए एक गहरा आघात बन गया। पुलिस ने बताया कि अब तक परिजनों के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं और मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि जहां पर हादसा हुआ वहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन लगातार हादसों के बाद में भी अनदेखी कर रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 12:05 IST
Indore News: इंदौर में दर्दनाक हादसा, IT इंजीनियर की कार दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar