Indore News: पांच महीने बाद पति के पास वापस लौटी महिला प्रिंसिपल, प्रेमी ने की पिटाई
इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस ने एक निजी स्कूल की महिला प्रिंसिपल की शिकायत पर उसके दोस्त धीरज कुमार महतो पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। यह मामला उस समय सामने आया जब महिला प्रिंसिपल ने अपने पति के साथ रहने का फैसला किया, जिससे धीरज नाराज हो गया था। रात में तीन बजे घुसा महिला के घर महिला प्रिंसिपल ने अपनी शिकायत में बताया कि वह और धीरज लगभग 10 महीने पहले एक सिंगिग एप के माध्यम से मिले थे। इसके बाद धीरज बिहार से इंदौर आकर उससे मिलने लगा लेकिन जब महिला के पति ने धीरज से बात करने पर आपत्ति ली, तो महिला ने धीरज के साथ अलग से किराए का मकान लेकर रहना शुरू कर दिया। तीन दिन पहले महिला ने फिर से अपने पति के साथ रहने का फैसला किया और धीरज के साथ रहने के लिए छोड़ दिया। इसे लेकर धीरज नाराज हो गया और देर रात महिला के घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। आरोपी की तलाश कर रही पुलिस पुलिस ने धीरज कुमार महतो पर मारपीट, जान से मारने की धमकी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में महिला प्रिंसिपल ने बताया कि धीरज ने उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दी थी। महिला ने आगे बताया कि वह धीरज के साथ लगभग 5 महीने तक रहती थी, लेकिन अब वह अपने पति के साथ रहना चाहती है। पुलिस ने महिला प्रिंसिपल की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 18:20 IST
Indore News: पांच महीने बाद पति के पास वापस लौटी महिला प्रिंसिपल, प्रेमी ने की पिटाई #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar