Indore News: मौसम का बड़ा उलटफेर! ठंड गई नहीं, गर्मी ने बढ़ाई बेचैनी, बारिश का नया अलर्ट
इंदौर समेत मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से राहत मिल गई थी लेकिन आज सुबह से फिर शील लहर लौट आई है और तापमान में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। बुधवार को दिन का पारा सीधे पांच डिग्री गिरा और 25.4 पर आ गया वहीं रात का पारा भी 2 डिग्री गिरा और 13.8 पर आ गया। प्रदेश में तीन तरह के मौसम फरवरी की शुरुआत के पहले छह दिनों में प्रदेश में तीन तरह के मौसम देखने को मिले हैं। सुबह और रात के समय हल्की ठंड का एहसास हो रहा है, दिन में गर्मी का प्रभाव बढ़ रहा है, वहीं उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई है। बीते तीन दिनों में ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में आंधी और बूंदाबांदी देखने को मिली, जबकि अन्य जिलों में मौसम पूरी तरह साफ रहा। इसका सीधा असर यह रहा कि प्रदेश में दिन के समय गर्मी का प्रभाव बढ़ गया। बुधवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई शहरों में दिन के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। और गिरेगा तापमान मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है। दिन और रात दोनों ही समय तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है, जिससे प्रदेश के कुछ शहरों में रात का तापमान फिर से 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच सकता है। हालांकि, फिलहाल तापमान इससे अधिक बना हुआ है। 8 फरवरी से नया विक्षोभ आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 8 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होने की संभावना जताई गई है, जिससे प्रदेश के कई इलाकों में मौसम में बदलाव होगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के अनुसार, 12, 13 और 14 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। दस से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट है। 20 फरवरी के बाद ठंड का असर और कम हो जाएगा, जिससे दिन और रात दोनों ही समय के तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। वर्तमान में भी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसका हल्का असर देखा जा सकता है। कल अच्छी धूप रहेगी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। 7 फरवरी को दिन में तेज धूप खिली रहेगी, लेकिन सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस होगी। 8 फरवरी को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा, हालांकि इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में गिरावट और हल्की बारिश की संभावना बढ़ सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 10:25 IST
Indore News: मौसम का बड़ा उलटफेर! ठंड गई नहीं, गर्मी ने बढ़ाई बेचैनी, बारिश का नया अलर्ट #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar