Indore News: फांसी लगाकर युवक ने दी जान, गर्लफ्रेंड को किया था आखिरी Video Call

इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में मंगलवार को एक निजी कंपनी के 39 वर्षीय कर्मचारी आशीष त्रिपाठी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से ठीक पहले उसने असम में रहने वाली अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल किया था, जिसने तुरंत उसके दोस्त को सूचना दी। हालांकि, दोस्त के पहुंचने तक आशीष की मौत हो चुकी थी। प्रेमिका को किया था आखिरी वीडियो कॉल आशीष के दोस्त शुभम ने पुलिस को बताया कि आशीष ने आत्महत्या से पहले असम में रहने वाली अपनी प्रेमिका श्वेता को वीडियो कॉल किया था। कॉल के दौरान आशीष ने श्वेता से कहा कि वह अपनी जिंदगी खत्म कर रहा है। यह सुनकर घबराई श्वेता ने तुरंत शुभम को फोन कर घटना की जानकारी दी। दोस्त के पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत शुभम तुरंत आशीष के कमरे पर पहुंचा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर आशीष का शव फंदे पर लटका मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पत्नी और प्रेमिका के बीच विवाद बना आत्महत्या का कारण पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आशीष ने अपनी पत्नी और प्रेमिका के बीच चल रहे तनाव के कारण आत्महत्या की। दोस्तों ने पुलिस को बताया कि आशीष और श्वेता की मुलाकात इंदौर की एक कॉल सेंटर कंपनी में काम के दौरान हुई थी। बाद में दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। पारिवारिक विवाद और तलाक का मामला करीब तीन साल पहले आशीष ने अपने माता-पिता के कहने पर शादी कर ली थी। उसकी पत्नी वर्तमान में जबलपुर में अपने माता-पिता के साथ रहती है। आशीष की पत्नी को उसके और श्वेता के रिश्ते की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद उसने तलाक का मामला दायर किया था। आशीष की एक बेटी भी है। पुलिस ने शुरू की जांच पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पत्नी और प्रेमिका के बीच चल रहे विवाद के कारण ही आशीष ने यह कदम उठाया। पुलिस ने जबलपुर में उसके परिवार को सूचना देकर इंदौर बुलाया है और आगे की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 09:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: फांसी लगाकर युवक ने दी जान, गर्लफ्रेंड को किया था आखिरी Video Call #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar