Indore News: भावना को मिलेगा विक्रम अवॉर्ड, हाई कोर्ट ने खारिज की मधुसूदन की याचिका, यह कारण बताया

मध्य प्रदेश की मशहूर पर्वतारोही भावना डेहरिया को विक्रम अवॉर्ड मिलने का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण सुनवाई के दौरान उनके चयन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने राज्य सरकार के निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि 2023 के एडवेंचर स्पोर्ट्स कैटेगरी के लिए किया गया चयन नियमों के बिल्कुल अनुरूप है। हाई कोर्ट में हुई सुनवाई भावना के वकील अनुनय श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद पाया कि सरकार द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया में कोई त्रुटि नहीं है। राज्य सरकार की तरफ से डिप्टी एडवोकेट जनरल श्रेय राज सक्सेना ने प्रभावी ढंग से पक्ष रखा, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी थी। यह भी पढ़ें Indore News: इंडिगो की 18 फ्लाइट कैंसिल, एयरपोर्ट पर यात्री परेशान, देखिए ताजा अपडेट क्यों खारिज हुई याचिका यह याचिका मधुसूदन पाटीदार द्वारा लगाई गई थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वे भावना डेहरिया से वरिष्ठ हैं और पुरस्कार के असली हकदार वे हैं। हालांकि, कोर्ट ने तथ्यों की जांच में पाया कि पाटीदार का एवरेस्ट आरोहण साल 2017 का है। मध्य प्रदेश पुरस्कार नियम 2021 के अनुसार, एडवेंचर स्पोर्ट्स कैटेगरी में सिर्फ पिछले पांच वर्षों की उपलब्धियों को ही मान्य किया जाता है। इस आधार पर कोर्ट ने कहा कि पाटीदार वर्ष 2023 के पुरस्कार के लिए पात्र नहीं थे, इसलिए उनका दावा खारिज कर दिया गया। भावना डेहरिया की उपलब्धियां छिंदवाड़ा जिले के तामिया गांव की रहने वाली भावना डेहरिया ने दुनिया के पांच महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहराया है। इनमें एशिया का माउंट एवरेस्ट, अफ्रीका का किलिमंजारो, ऑस्ट्रेलिया का कोजिउस्को, यूरोप का एलब्रस और दक्षिण अमेरिका का अकोंकागुआ शामिल है। वह एडवेंचर स्पोर्ट्स कैटेगरी में विक्रम अवॉर्ड पाने वाली प्रदेश की पहली महिला बनेंगी। भावना और उनकी बेटी 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: भावना को मिलेगा विक्रम अवॉर्ड, हाई कोर्ट ने खारिज की मधुसूदन की याचिका, यह कारण बताया #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar