Indore News: 4 डिग्री उछला रात का तापमान, दिसंबर के लिए जारी हुआ यह अलर्ट
मध्यप्रदेश में इस बार ठंड ने नवंबर महीने में ही पिछले कई साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजधानी भोपाल में जहां 84 साल बाद सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई, वहीं इंदौर में 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया। प्रदेश में लगातार 15 दिनों तक शीतलहर का प्रकोप रहा, लेकिन अब नवंबर के आखिरी सप्ताह में लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले चार दिनों तक प्रदेश में कहीं भी शीतलहर चलने की संभावना नहीं है। यह भी पढ़ें Indore News: अभिजीत मुहूर्त में पितेृश्वर धाम पर ध्वजा परिवर्तन, प्रधानमंत्री की माताजी के नाम से चढ़ाई ध्वजा साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बदला मौसम मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि वर्तमान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवात के प्रभाव के कारण प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। इंदौर समेत कई जिलों में लगातार तीसरे दिन आसमान में हल्के बादल देखे गए। बादलों की मौजूदगी के कारण दिन के तापमान में गिरावट आई है और दिन में ठंडक महसूस हो रही है, लेकिन रात का तापमान बढ़ा है। इंदौर में मंगलवार को दिन का पारा 28.7 डिग्री और सोमवार रात का पारा 16.8 डिग्री दर्ज किया गया। रात के तापमान में 4 डिग्री का उछाल आया है जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है। समय से पहले बर्फबारी ने बढ़ाई थी ठिठुरन इस साल प्रदेश में 6 नवंबर से ही कड़ाके की ठंड शुरू हो गई थी, जबकि आमतौर पर ऐसा नवंबर के दूसरे पखवाड़े में होता है। इसका मुख्य कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में समय से पहले हुई बर्फबारी रही। वहां से आई बर्फीली हवाओं ने पूरे मध्यप्रदेश को ठिठुरा दिया था। दिसंबर के पहले सप्ताह से फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड वर्तमान में हवा की दिशा बदल गई है, जिस कारण उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाएं रुक गई हैं। इसी वजह से पिछले तीन दिनों से प्रदेश में शीतलहर नहीं चली है और अगले चार दिन भी मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी, लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह से ठंड का दौर फिर से शुरू हो जाएगा और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 20:28 IST
Indore News: 4 डिग्री उछला रात का तापमान, दिसंबर के लिए जारी हुआ यह अलर्ट #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
