Indore News: व्हील चेयर पर जनसुनवाई में पहुंची नेशनल खिलाड़ी, सरकारी अस्पताल ने चढ़ा दी एक्सपायरी दवा

इंदौर के सबसे बड़े सरकारी एमवाय अस्पताल में नेशनल कबड्डी प्लेयर रोशनी सिंह को एक्सपायरी दवा चढ़ाए जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि इस मामले में जांच के बाद तीन नर्सिंग स्टाफ पर कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन अब पीड़िता की तबीयत और बिगड़ गई है। मंगलवार को रोशनी अपने पति और दो छोटे बच्चों के साथ व्हील चेयर पर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचीं और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। यह भी पढ़ें Smriti-Palash Exclusive: स्मृति मंधाना के पिता को अस्पताल से मिली छुट्टी, पलाश मुछाल के बारे में नया खुलासा गंभीर इन्फेक्शन और बीमारी छिपाने का आरोप रोशनी के पति सागर सिंह ने आरोप लगाया कि 22 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने के बाद घर पहुंचते ही उनकी पत्नी की तबीयत फिर बिगड़ने लगी। जब उन्होंने डिस्चार्ज रिपोर्ट देखी, तो पता चला कि रोशनी के लिवर में सूजन है और किडनी व फेफड़ों में भी गंभीर इन्फेक्शन है। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि मरीज को टीबी है और घर पर दवा लेने से ठीक हो जाएंगी, लेकिन असलियत में उनकी हालत काफी नाजुक थी। रोशनी का कहना है कि अस्पताल में भर्ती होते समय वह पैदल चलकर गई थीं, लेकिन गलत इलाज और लापरवाही के कारण अब वह व्हील चेयर पर आ गई हैं और चल-फिर भी नहीं पा रही हैं। अधिकारियों से मांगी आर्थिक मदद मंगलवार को जनसुनवाई में भीड़ अधिक होने के कारण रोशनी और उनके पति ने एसडीएम प्रियमा वर्मा को अपनी शिकायत दर्ज कराई। सागर सिंह ने बताया कि पत्नी की बीमारी के कारण वह पिछले चार महीने से काम पर नहीं जा पाए हैं, जिससे घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने प्रशासन से बेहतर इलाज और आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सरकारी योजनाओं और आयुष्मान कार्ड के तहत उनका उचित इलाज करवाया जाएगा और संभव आर्थिक मदद दी जाएगी। एक्सपायरी दवा कांड में हो चुकी है कार्रवाई गौरतलब है कि एमवाय अस्पताल में भर्ती रोशनी को लगातार दो दिन एक्सपायरी दवा चढ़ाई गई थी। पति सागर सिंह ने इसका वीडियो बनाकर सबूत के तौर पर पेश किया था, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच समिति गठित की थी। जांच में नर्सिंग ऑफिसर आसमां अंजूम, नैना गौतम और एंजलिना विल्फेड को दोषी पाया गया था। आसमां अंजूम को निलंबित किया गया, नैना गौतम की वेतन वृद्धि रोकी गई और एंजलिना विल्फेड के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बावजूद मरीज की हालत में सुधार न होने से परिजन आक्रोशित हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 20:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: व्हील चेयर पर जनसुनवाई में पहुंची नेशनल खिलाड़ी, सरकारी अस्पताल ने चढ़ा दी एक्सपायरी दवा #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar