Indore News: मप्र हाउसिंग बोर्ड ने बनाकर दिए घर, अब सड़क चौड़ीकरण में टूटेंगे

शहर के मध्यक्षेत्र में स्थित नेहरू नगर की सड़कों को नए मास्टर प्लान में शामिल किया गया है। यहां पर 60 फीट की सड़क बनाई जाएगी और क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए रहवासियों के घर और दुकानों को 10 फीट तक तोड़ा जाएगा। रहवासी इसका लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और स्थानीय नेताओं ने रहवासियों से बातचीत में बीच का रास्ता निकालने का कहा है। मप्र हाउसिंग बोर्ड ने बसाई यह कॉलोनी नेहरू नगर की यह कॉलोनी मप्र हाउसिंग बोर्ड ने बसाई थी। 1965 में बसा यह क्षेत्र शहर का सबसे विकसित क्षेत्र माना जाता रहा है। ट्रैफिक बढ़ने के साथ यहां पर भी दबाव बढ़ा है और उसी के चलते प्रशासन यहां पर सड़क चौड़ीकरण के प्रयास कर रहा है। रहवासियों का कहना है कि उनके घर और दुकानें पूरी तरह से वैध हैं और अगर उन्हें अपने घर और दुकानें तोड़ना पड़े तो वे इसका हर स्तर तक विरोध करेंगे। यह भी पढ़ें Indore: सिविल जज परीक्षा की टाॅपर भामिनी ने कहा- लाॅ को रटने के बजाए उसे गहराई से समझा अधिकतर घर और दुकानों की रजिस्ट्री बैंकों में गिरवी यहां पर लगभग 300 दुकानें हैं और महिलाएं भी बड़ी संख्या में यहां पर व्यापार करती हैं। रहवासियों का कहना है कि अधिकतर घर और दुकानों की रजिस्ट्री बैंकों में गिरवी रखी हुई है। यदि हमें इसे तोड़ना पड़ा तो फिर से निर्माण के लिए लोन लेना पड़ेगा और अब बैंक लोन नहीं देगी। शहर का लोकप्रिय अटल द्वार भी यहीं पर बना इंदौर का लोकप्रिय अटल द्वार भी यहीं पर बना है। अटल द्वार की वजह से सड़क की चौड़ाई 43 फीट के लगभग आ जाती है। यदि यहां पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य होगा तो अटल द्वार को तोड़ना पड़ेगा जिसे शहर के नेताओं और नगर निगम ने बड़े जोर शोर से बनवाया था। क्या बोले रहवासी महिलाओं को सशक्त करने की बात करते हैं पर यहां उन्हीं की दुकानें तोड़ेंगे। विकास के नाम पर यह विनाश किया जा रहा है। हम 50 साल पीछे हो जाएंगे। - जयश्री कोचले, रहवासी हाउसिंग बोर्ड ने 50 फीट सड़क बनाई थी, अब इसे 60 फीट बनाया जा रहा है। दोनों तरफ से 5-5 फीट तोड़ा जाएगा। इससे फायदा कम नुकसान ज्यादा होगा। - अजय सालुंके, रहवासी लोन लेकर, उधार लेकर मकान बनाए थे। अभी हमारा कर्ज चुका ही नहीं है। मकान टूट गए तो बनाने के लिए फिर से कर्ज लेना पड़ेगा। - देवेंद्र सिंह सिसौदिया, रहवासी रहवासियों से बात चल रही है इस विषय में रहवासियों से बातचीत हुई है। यह शहर का मध्यक्षेत्र है। रहवासियों की मांगों को हमने ध्यान से सुना है। इंदौर के विकास के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। -पुष्य मित्र भार्गव, महापौर वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक बनेगी सड़क कुल लंबाई 1.33 किमी 1965 से नहीं हुआ विकास 60 फीट की बनेगी सड़क 50 फीट है वर्तमान सड़क 1270 करोड़ खर्च होंगे खास बातें मप्र हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित घर हैं यहां शहर के मध्यक्षेत्र के प्रमुख बाजार हैं यहां शहर का प्रमुख अटल द्वार भी यहीं बना है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 22:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: मप्र हाउसिंग बोर्ड ने बनाकर दिए घर, अब सड़क चौड़ीकरण में टूटेंगे #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar