Indore News: बिजली पोल पर काम कर रहे कर्मचारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
इंदौर के लसूडिया इलाके में बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। 20 मार्च की रात देवास नाके के पास बिजली लाइन डालने का कार्य किया जा रहा था, तभी अचानक करंट आ गया। करंट लगने से कर्मचारी को जोरदार झटका लगा और वह 25 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को तत्काल बॉम्बे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। काम के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा लसूडिया पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान हरिनारायण (35) पुत्र शिवराम जी अग्रवाल, निवासी अरडिया ग्राम के रूप में हुई है। हरिनारायण पिछले चार वर्षों से एमपीईबी के महालक्ष्मी जोन में बतौर आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत था। घटना के समय वह पोल पर चढ़कर बिजली लाइन का काम कर रहा था, तभी अचानक करंट आने से उसे तेज झटका लगा और वह संतुलन खोकर जमीन पर गिर गया। गिरने के कारण उसके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई। परिवार में छाया मातम हरिनारायण मूल रूप से शाजापुर जिले के पास के एक गांव का रहने वाला था। उनकी मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिवार में पत्नी माया अग्रवाल और एक बेटा अनमोल है। इसके अलावा, उसके तीन भाई भी हैं, जो अलग रहते हैं। हरिनारायण अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों का बोझ उठा रहा था, लेकिन इस हादसे ने उनके जीवन को गहरे दुख में डाल दिया है। पुलिस कर रही है जांच लसूडिया पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह हादसा महज एक दुर्घटना थी या फिर इसमें किसी की लापरवाही भी जिम्मेदार थी। फिलहाल, घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, ताकि पीड़ित के परिवार को न्याय मिल सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 12:05 IST
Indore News: बिजली पोल पर काम कर रहे कर्मचारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar