Indore News: हाईटेंशन लाइन ने ले ली युवक की जान, दो साल पहले हुई थी शादी

इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र के एक फोटोग्राफर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने घर पर दिवाली की रोशनी लगा रहा था, तभी वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। क्या है पूरा मामला राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार, घटना 20 अक्टूबर की है। गमले वाली पुलिया निवासी संजय चौहान (पुत्र दलसिंह चौहान) अपने घर पर दिवाली के लिए लाइटिंग लगा रहे थे। इसी दौरान वह घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। पिता ने बताया कि तेज आवाज सुनकर जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक संजय झुलस चुके थे। यह भी पढ़ें Indore News: क्या हुआ था सुशील के साथ देर रात सड़क पर मिला शव, चायवाले ने भी खाया जहर 5 दिनों तक अस्पताल में लड़ी जिंदगी की जंग हादसे के तुरंत बाद संजय को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद से ही वह बेहोश थे और उन्हें होश नहीं आ पाया। पांच दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद शनिवार को संजय ने दम तोड़ दिया। परिवार में छाया मातम, 2023 में हुई थी शादी संजय चौहान पेशे से फोटोग्राफर थे। परिवार में उनके पिता, एक बहन और पत्नी हैं। उनकी शादी पिछले साल 2023 में ही हुई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है और उन्होंने दीपावली का पूजन तक नहीं किया। पुलिस ने रविवार को मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में करवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: हाईटेंशन लाइन ने ले ली युवक की जान, दो साल पहले हुई थी शादी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar