Indore News: दीवाली पर भी 'धूल फांकती' रही इंदौर की जनता, कलेक्टर की सख्ती और महापौर के वादे निकले बेअसर
शहर की खस्ताहाल सड़कें और उन पर हो रहे लगातार हादसे इंदौर की जनता के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं। महापौर द्वारा दीवाली से पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का वादा किया गया था, लेकिन त्यौहार बीत जाने के बाद भी शहर की प्रमुख सड़कें बदहाल हैं। विजय नगर, इंदौर देवास बायपास, खंडवा रोड, एमआर 10 और सुपर कारिडोर जैसे प्रमुख मार्गों पर स्थिति सबसे खराब है, जहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। यह भी पढ़ें Indore News: ठंड और प्रदूषण से इंदौर में 'वायरल' विस्फोट, MYH-जिला अस्पताल में मरीजों की लाइनें प्रशासनिक बैठकें बेअसर शहर की सड़कों की दुर्दशा को लेकर कलेक्टर शिवम वर्मा कई दौर की बैठकें कर चुके हैं। पिछले सप्ताह ही उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर शहर के सभी प्रमुख ब्लैक स्पाट (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) को सुधारने के सख्त निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने चेतावनी दी थी कि यदि हादसे कम नहीं हुए तो संबंधित अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद, जमीनी हकीकत यह है कि न तो ब्लैक स्पाट पर कोई विशेष सुधार हुआ और न ही हादसों में कोई कमी आई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 21:09 IST
Indore News: दीवाली पर भी 'धूल फांकती' रही इंदौर की जनता, कलेक्टर की सख्ती और महापौर के वादे निकले बेअसर #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
