Indore News: रात 10 बजे तक खुला रहेगा राजबाड़ा का कपड़ा बाजार, त्योहारों में ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले

राजबाड़ा क्षेत्र के ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब यहां की दुकानें रात 10 बजे तक खुली रहेंगी। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ने आगामी त्योहारों और ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। यह भी पढ़ें Indore News: आयशा और फरहाना ने की कादरी की मदद, लव जिहाद का आरोपी पार्षद नेपाल में छुपा था नौकरीपेशा ग्राहकों को मिलेगा लाभ एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन और सचिव महेश गौर ने बताया कि दिन के समय ट्रैफिक दबाव और पार्किंग की समस्या के कारण मध्यमवर्गीय नौकरीपेशा ग्राहक खरीददारी के लिए राजबाड़ा आने से कतराते हैं। शाम को दुकानें देर तक खुली रहने से उन्हें आसानी होगी। ट्रैफिक और कब्जों से कारोबार प्रभावित पदाधिकारियों ने स्वीकार किया कि राजबाड़ा क्षेत्र में अवैध पार्किंग, ई-रिक्शा का दबाव और फुटपाथ कब्जों के चलते ग्राहक दुकानों तक आसानी से नहीं पहुंच पाते। ऐसे में ग्राहक सेवा के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए दुकानदार अब रात 10 बजे तक व्यापार जारी रखेंगे। दीपावली सीजन में बढ़ेगी रौनक आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए जबरेश्वर महादेव मंदिर रोड, गोपाल मंदिर रोड, यशोदा माता मंदिर रोड, मूलचंद मार्केट और सुभाष चौक इमामबाड़ा वाली रोड की सभी दुकानें तय समय तक खुली रहेंगी। इससे ग्राहकों को खरीददारी का बेहतर अवसर मिलेगा और बाजार में रौनक भी बढ़ेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 08:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: रात 10 बजे तक खुला रहेगा राजबाड़ा का कपड़ा बाजार, त्योहारों में ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar