गणतंत्र दिवस: सीएम ने इंदौर में फहराया तिरंगा, सरकारी दफ्तरों में हुए विशेष आयोजन
मध्यप्रदेश में आज 76वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में सुबह 9 बजे तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान के बाद खुले जीप में सवार होकर भव्य परेड की सलामी ली। इस दौरान सीएम के साथ कलेक्टर आशीष सिंह भी मौजूद रहे। विरासतों को सजाया गया गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर की सभी विरासतों और प्रमुख स्थलों को सजाया गया है। कल रात से ही रंगबिरंगी जगमग रोशनियों से राजबाड़ा, गांधी हाल आदि प्रमुख स्थानों को सजाया गया है। स्कूलों में बच्चे सुबह से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिए पहुंचने लगे। विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ने भी अपने अपने स्तर पर गणतंत्र दिवस के लिए विशेष आयोजन रखे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2025, 10:12 IST
गणतंत्र दिवस: सीएम ने इंदौर में फहराया तिरंगा, सरकारी दफ्तरों में हुए विशेष आयोजन #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar