Indore News: RSS की नई योजना से बड़ा बदलाव देखेगा समाज, यह बिंदू आपको भी चौंका देंगे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के केंद्रीय पदाधिकारी भैयाजी जोशी शनिवार को इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने संघ के अनुषांगिक संगठनों के चुनिंदा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ लंबी बैठकें कीं। मुख्य एजेंडा संघ के शताब्दी वर्ष (2025-26) के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना रहा। विजयदशमी से शुरू होगा शताब्दी वर्ष समारोह बैठक में तय किया गया कि 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही, संघ पहली बार 15 से 30 वर्ष तक के स्वयंसेवकों के लिए युवा शिविर आयोजित करेगा। इसके अतिरिक्त, 1 से 15 जनवरी तक हिंदू सम्मेलन होंगे। 10 दिन का घर-घर संपर्क अभियान संघ शताब्दी वर्ष के दौरान 10 दिन का घर-घर संपर्क अभियान भी चलाएगा। स्वयंसेवक गांवों, बस्तियों और शहरों में जाकर नागरिक संवाद कार्यक्रम करेंगे। हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए किसानों, व्यापारियों, महिलाओं और प्रोफेशनल्स को भी आयोजनों से जोड़ा जाएगा। समाज और युवाओं को जोड़ने पर जोर बैठक में भैयाजी जोशी ने कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने प्रचारकों और स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि गांवों में शाखाओं की संख्या बढ़ाई जाए और विश्वविद्यालयों व उच्च शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों और प्रोफेशनल्स को संघ से जोड़ा जाए। पंच परिवर्तन और शाखा विस्तार पर चर्चा बैठक में पंच परिवर्तन, शाखाओं के विस्तार और सेवा कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा हुई। संघ ने युवाओं की सुविधा के अनुसार शाखाओं की टाइमिंग एडजस्ट करने का निर्णय लिया, ताकि सुबह से लेकर शाम तक कभी भी शाखाएं लगाई जा सकें। बैठक में बजरंग दल, विहिप, भाजपा, सेवा भारती सहित संघ परिवार के कई संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। सितंबर में फिर आएंगे भागवत संघ सूत्रों के अनुसार संघ प्रमुख मोहन भागवत सितंबर में फिर इंदौर आएंगे। वे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल की पुस्तक परिक्रमा का विमोचन करेंगे। यह कार्यक्रम 13 या 14 सितंबर को आयोजित होने की संभावना है। मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और गणमान्य लोग इस समारोह में उपस्थित रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 09:48 IST
Indore News: RSS की नई योजना से बड़ा बदलाव देखेगा समाज, यह बिंदू आपको भी चौंका देंगे #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar