Indore News: रिंग रोड पर आरटीओ की बड़ी कार्रवाई, कई बसें जब्त, 1.50 लाख का जुर्माना
इंदौर आरटीओ ने शहर की रिंग रोड पर वाहनों और बसों की व्यापक जांच अभियान चलाया। इस दौरान बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई। टीम ने यह भी सुनिश्चित किया कि वाहन किसी भी प्रकार से फिटनेस या परमिट शर्तों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं। यह भी पढ़ें महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी, स्वागत को तैयार रामनगरी सुरक्षा संसाधनों और तकनीकी उपकरणों की जांच निरीक्षण के दौरान फायर सेफ्टी उपकरणों, स्पीड गवर्नर और अन्य सुरक्षा साधनों की कार्यप्रणाली को भी परखा गया। आरटीओ टीम ने यात्रियों से फीडबैक भी लिया, जिसमें यह जानकारी जुटाई गई कि वाहन चालक तेज गति से तो नहीं चलाते, या ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग तो नहीं करते हैं। उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई, दो बसें जब्त चेकिंग के दौरान मोटरयान अधिनियम के विभिन्न नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर हंस ट्रेवल्स की 02 बसों को तत्काल जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही 05 अन्य बसों पर भी कार्रवाई की गई, जिनमें एक बस बिना परमिट संचालित पाई गई। इन सभी मामलों में अधिनियम के तहत सख्ती से दंडात्मक कार्रवाई की गई। 1.50 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना, अभियान जारी इस संयुक्त अभियान में कुल 01 लाख 50 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। आरटीओ इंदौर प्रदीप कुमार शर्मा और संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी आकाश सिटोले के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे निरीक्षण अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि सड़कों पर सुरक्षित और नियमबद्ध यातायात सुनिश्चित किया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 10:06 IST
Indore News: रिंग रोड पर आरटीओ की बड़ी कार्रवाई, कई बसें जब्त, 1.50 लाख का जुर्माना #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
