Indore News: इंदौरी धावकों का लोंगेवाला बॉर्डर रन में जलवा, 16 रनर्स ने देश में बढ़ाया शहर का मान

देश की सबसे कठिन रेसों में से एक जैसलमेर से लोंगेवाला तक होने वाली बॉर्डर रन इस वर्ष भी रोमांच और चुनौती से भरी रही। इस प्रतिष्ठित दौड़ में इंदौर से कुल 16 रनर्स ने हिस्सा लिया, जिनमें सभी ने सफलतापूर्वक अपना-अपना रन पूरा किया। देश के इस कठिन ट्रैक पर इंदौर के धावकों ने न केवल अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि पूरे देश में इंदौर का नाम भी रोशन किया। यह भी पढ़ें इंडिगो की 6 फ्लाइट कैंसिल, एयरपोर्ट पर यात्री परेशान, देखिए ताजा अपडेट 160 किमी और 100 किमी कैटेगरी में इंदौरी धावकों का शानदार प्रदर्शन 160 किलोमीटर की अल्ट्रा रन में इंदौर के अंकित मेहता ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं 100 किलोमीटर कैटेगरी में सौरभ जैन, आशुतोष व्यास, अमृतेश मोदी, अम्वेश राजपूत, ज्योतिर व्यास, अमीषा जैन, सपना सोजतिया, सार्थक कापडे और चिंतन देसाई जैसे धावकों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इन धावकों ने कठिन परिस्थितियों और लोंगेवाला के चुनौतीपूर्ण मार्ग को पार करते हुए सफलतापूर्वक फिनिश लाइन तक पहुंचकर इंदौर की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर किया। 50 किमी वर्ग में भी इंदौर के धावकों ने दिखाया साहस 50 किलोमीटर की श्रेणी में भी इंदौरी धावक पीछे नहीं रहे। इस कैटेगरी में मनीष गौड़, अखिलेश जैन, राजीव लाठ, नीरज सचदेव, गौतम झालानी और विनीत रामचंदानी ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विशेष रूप से मनीष गौड़ ने पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल कर इंदौर का मान बढ़ाया। यह उपलब्धि इस कठिन रेस की कठिनाइयों को देखते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इंदौर की महिला धावक ने दिखाया दम, सपना सोजतिया बनीं नंबर वन इंदौर की महिला शक्ति भी इस वर्ष की बॉर्डर रन में कुछ कम नहीं रही। 100 किलोमीटर रन पूरा करने वाली सपना सोजतिया ने मात्र 14 घंटे में दौड़ पूरी कर इंदौर की महिला धावकों में पहला स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल इंदौर का गौरव बढ़ाया बल्कि महिला धावकों के उत्साह को भी नई ऊर्जा दी। सपना सोजतिया का प्रदर्शन यह साबित करता है कि इंदौर की महिलाएं भी किसी चुनौती में पीछे नहीं हैं और राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 15:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: इंदौरी धावकों का लोंगेवाला बॉर्डर रन में जलवा, 16 रनर्स ने देश में बढ़ाया शहर का मान #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar