Indore News: कहां गई 10 मेंबरी कमेटी? सराफा चौपाटी विवाद पर एक महीने बाद भी 'ढाक के तीन पात'
इंदौर की प्रसिद्ध सराफा चौपाटी को लेकर व्यापारी एसोसिएशन और प्रशासन के बीच का विवाद फिलहाल सुलझता नहीं दिख रहा है। सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सोनी ने इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात की और व्यापारियों को हो रही समस्याओं पर ध्यान देने का आग्रह किया। हालांकि, इस बार भी महापौर ने दिवाली त्योहार खत्म होने के बाद बैठकर चर्चा करने का आश्वासन दिया है। यह भी पढ़ें Indore: इंदौर से दिल्ली, मुंबई,यूपी, बिहार जाने वाली ट्रेनें पैक, अगले दस दिन तक कन्फर्म टिकट नहीं महीने भर बाद भी नहीं निकला समाधान उल्लेखनीय है कि सराफा चौपाटी को लेकर व्यापारियों का विरोध लगभग एक महीने से जारी है। एक माह पूर्व व्यापारियों ने चौपाटी हटाने की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन भी किया था और स्पष्ट कर दिया था कि वे किसी भी कीमत पर चौपाटी नहीं लगने देंगे। बाद में, महापौर के साथ हुई चर्चा में एक फॉर्मूले पर सहमति बनी थी। कमेटी बनी, पर कार्रवाई ठप विवाद के समाधान के लिए 10 सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया था, जिसके अध्यक्ष स्वयं महापौर हैं और इसमें पुलिस व प्रशासन के भी प्रतिनिधि शामिल हैं। कमेटी का गठन तो हो गया, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। पूर्व में महापौर ने कहा था कि श्राद्ध पक्ष के बाद सभी पक्ष मिलकर इस समस्या का समाधान निकालेंगे, लेकिन वह बैठक आज तक नहीं हो पाई। व्यापारियों में नाराजगी, दोबारा आंदोलन के संकेत महापौर द्वारा पहले श्राद्ध पक्ष के बाद और अब दिवाली के बाद बैठक की बात कहने से सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों में नाराजगी है। हुकुम सोनी ने बताया कि उन्होंने महापौर से जल्द बैठक करने का आग्रह किया है ताकि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण हो सके। भले ही व्यापारी खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त नहीं कर रहे हैं, लेकिन दबी जुबान में यह चर्चा है कि अगर मामले में जल्द कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है, तो वे दोबारा आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं। निरीक्षण के बाद भी नतीजा सिफर इससे पहले, राजस्व समिति प्रभारी निरंजनसिंह चौहान भी सराफा चौपाटी का लगातार निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने अपनी निरीक्षण रिपोर्ट और चौपाटी के विषय में पूरी जानकारी महापौर को सौंपी थी, जिसके आधार पर ही कमेटी का गठन किया गया था। लेकिन उस रिपोर्ट के बाद भी अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 23:18 IST
Indore News: कहां गई 10 मेंबरी कमेटी? सराफा चौपाटी विवाद पर एक महीने बाद भी 'ढाक के तीन पात' #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
