Indore News: इंदौर के स्कूल में बम की सूचना, छात्रों को बाहर करवाया, पुलिस कर रही जांच

इंदौर के एक निजी स्कूल में बम होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। एक छात्र के पिता को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर स्कूल में बम लगा होने की सूचना दी थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल को खाली कराया और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया। हालांकि, पूरी तलाशी के बाद कोई बम नहीं मिला। फोन करने वाले की तलाशी डीसीपी विनोद मीणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एक पिता अंकित सोनी के पास एक कॉल आया। बात करने वाले ने बताया कि तुम्हारा बेटा जिस स्कूल में पढ़ता है। उसमें बम लगा हुआ है। जिसे कुछ देर में उड़ा दिया जाएगा। उन्होंने इस मामले में तत्काल डायल 100 को सूचना दी। सोनी का बेटा पल्हर नगर के गुरुकुल में पढ़ता है। अंकित सोनी की शिकायत पर कुछ ही देर में यहां अन्नपूर्णा पुलिस की गाड़ी पहुंची और जांच की। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रों और उनके अभिभावकों को आश्वस्त किया कि स्कूल सुरक्षित है और ऐसी किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। पुलिस ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और ऐसी किसी भी सूचना पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की। इस घटना के कारण स्कूल में कुछ समय के लिए पढ़ाई बाधित हुई। हालांकि, पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद स्कूल की कक्षाएं फिर से शुरू कर दी। स्कूल ने सुरक्षा मजबूत करने का कहा पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि यह मामला झूठी सूचना देने का हो सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी झूठी सूचना पर विश्वास न करें और पुलिस का सहयोग करें। स्कूल प्रशासन ने भी इस घटना से सबक लेते हुए स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का फैसला किया है। स्कूल ने छात्रों और उनके अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि स्कूल की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: इंदौर के स्कूल में बम की सूचना, छात्रों को बाहर करवाया, पुलिस कर रही जांच #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar