Indore News: नया शैक्षणिक सत्र शुरू, बच्चों का हुआ भव्य स्वागत
इंदौर समेत प्रदेश के सभी स्कूलों में आज से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। इस अवसर पर बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह का माहौल था। सुबह-सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे तो शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनका तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। स्कूलों में इस दिन को खास बनाने के लिए रंगोली से सजावट की गई थी। बच्चों को उनके नए सत्र के पहले दिन का स्वागत बड़े धूमधाम से किया गया, जिससे उनका उत्साह और बढ़ गया। Indore News: मौसम ने मारी पलटी, गर्मी में आए बादल, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई चिंता निजी और सरकारी स्कूलों में माहौल आज के दिन का माहौल बच्चों में खासा उत्साही नजर आया। निजी स्कूलों में बच्चों को स्कूल पहुंचने की जल्दबाजी देखी गई, जहां कई अभिभावक भी बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए पहुंचे। हालांकि कुछ बच्चों का टाइम मैच नहीं होने के कारण उनकी पहली क्लास मिस हो गई। दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में भी बच्चों के स्वागत के लिए शिक्षक पूरी तरह से तैयार थे। इंदौर के अहिल्या आश्रम क्रमांक 2 में साज-सज्जा और रंगोली के साथ बच्चों का स्वागत किया गया। प्रवेश उत्सव में भागीदारी प्रवेश उत्सव के इस दिन विशेष उत्साह का माहौल था। स्कूलों में बच्चों का स्वागत करते हुए उनके मन में नई ऊर्जा का संचार करने की कोशिश की गई। प्राचार्य दीपक हलवे ने बताया कि इस उत्सव के जरिए बच्चों में शिक्षा के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और उनका आत्मविश्वास भी जागृत होगा। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में भी प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ भी शामिल हुए और विद्यार्थियों के साथ इस खुशी के पल को साझा किया। शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के प्रयास नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति संवेदनशील और लगनशील बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। यह गतिविधियां तीन दिन बाद से शुरू होंगी। इसके साथ ही अभिभावकों को भी स्कूलों में बुलाया जा रहा है, ताकि वे बच्चों की शिक्षा की गतिविधियों से अवगत हो सकें और उनके बेहतर विकास में मदद कर सकें। इस कदम से बच्चों को बेहतर शिक्षा और अकादमिक सत्र में सहायता मिलने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 17:00 IST
Indore News: नया शैक्षणिक सत्र शुरू, बच्चों का हुआ भव्य स्वागत #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar