Indore News: रामनवमी पर संवेदनशील इलाकों में विशेष फोर्स तैनात, ड्रोन से हर मूवमेंट पर नजर
इंदौर में रामनवमी के पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार सुरक्षा के लिए शहर में दो हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स का प्रबंध किया गया है। पुलिस ड्रोन के माध्यम से छतों पर निगरानी रख रही है। इस दौरान प्रभातफेरी, जुलूस और भंडारे जैसे आयोजनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। Indore News: मूक-बधिर युवती के साथ दरिंदगी, बंधक बनाकर रेप किया एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनाई है, जिसमें रामनवमी के दौरान 60 से ज्यादा आयोजन होंगे। इनमें शोभायात्राएं, कन्यापूजन, कन्याभोज, भंडारे, महाआरती, प्रसादी वितरण और रात्रि जागरण जैसे प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं। बड़े आयोजनों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी, जबकि जुलूस और भंडारों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। सिविल ड्रेस में पुलिस की तैनाती एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि जुलूस और शोभायात्राओं की सुरक्षा के लिए विशेष बल तैनात किया गया है। इन सुरक्षा बलों में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। पुलिस छतों पर भी निगरानी बनाए रखेगी और ड्रोन कैमरों के जरिए संवेदनशील इलाकों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसके अलावा, सभी थानों में अतिरिक्त गाड़ियां भी तैनात की गई हैं, और अगर और गाड़ियों की आवश्यकता महसूस होती है, तो उन्हें भी उपलब्ध कराया जाएगा। संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा अमित सिंह ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इन इलाकों में पुलिस लगातार नजर बनाए रखेगी और ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी। पुलिस के पास 5 से 6 ड्रोन होंगे, जिनके अलावा प्राइवेट ड्रोन भी निगरानी के लिए लगाए जाएंगे। इसके अलावा, संवेदनशील इलाकों में पुलिस सहायता केंद्र भी बनाए जाएंगे ताकि लोगों को त्वरित मदद मिल सके। इस तरह की व्यवस्था से पुलिस सुरक्षा और व्यवस्था को बेहतर तरीके से बनाए रखने में सक्षम होगी। ट्रैफिक व्यवस्था में समन्वय रामनवमी के दौरान होने वाले भंडारों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था को सही बनाए रखने के लिए पुलिस ने अधिकारियों को आयोजकों से समन्वय करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत आयोजकों से पहले ही ट्रैफिक व्यवस्था पर बात की जाएगी ताकि कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। वॉलंटियर्स की मदद ली जाएगी, जिससे ट्रैफिक का संचालन बिना किसी समस्या के हो सके और शहर में किसी भी स्थान पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 10:01 IST
Indore News: रामनवमी पर संवेदनशील इलाकों में विशेष फोर्स तैनात, ड्रोन से हर मूवमेंट पर नजर #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar