Indore News: शादी से लौटते समय खाई में गिरी कार, बहू और मासूम बच्ची की मौत, बेटा गंभीर घायल
इंदौर के रामनगर क्षेत्र में रहने वाले खोलवाल परिवार के लिए सोमवार की सुबह एक भयावह खबर लेकर आई। परिवार के सदस्यों को जैसे ही यह पता चला कि शादी से लौटते समय उनके अपने सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं, सभी के होश उड़ गए। इस दुखद घटना में परिवार की बहू और उसकी दो साल की बेटी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह खबर सुनते ही पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। Cyber Alert: बस एक मिस्ड कॉल और हैक हो जाएगा आपका मोबाइल, बड़े नेता भी बन चुके हैं शिकार मासूम को नहीं पता, मां अब कभी नहीं लौटेगी हादसे की सूचना मिलते ही कुछ लोग मौके की ओर रवाना हो गए, वहीं जैसे-जैसे यह दुखद खबर अन्य रिश्तेदारों को मिली, वे खोलवाल परिवार के घर पर जुटने लगे। घर के बाहर टेंट लगा दिया गया और पूरा माहौल शोकाकुल हो गया। इस बीच, हादसे में अपनी मां और छोटी बहन को खो चुका मासूम बच्चा अब भी इस सच्चाई से अंजान है। वह कभी घर के अंदर, तो कभी बाहर रिश्तेदारों के साथ खेलते हुए अपनी मासूमियत में खोया हुआ है, न जानता कि उसकी मां अब कभी लौट कर नहीं आएगी। भोपाल-जबलपुर रोड पर हुआ हादसा, छह की मौत यह दर्दनाक हादसा रायसेन जिले में भोपाल-जबलपुर मार्ग पर सोमवार सुबह बम्होरी ढाबे के पास स्थित बंदर वाली पुलिया के समीप हुआ। तूफान गाड़ी पुलिया से टकराने के बाद 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं, एक बच्ची और तीन पुरुष शामिल हैं। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी लोग बिहार के सुपौल जिले से शादी करवा कर इंदौर लौट रहे थे। साले की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे घर परिवार के सदस्य राजेश खोलवाल ने बताया कि रवि, जो लोडिंग रिक्शा चलाने का कार्य करता है, अपने साले की शादी में शामिल होने बिहार गया था। लौटते समय गाड़ी में कुल 9 लोग थे, जिसमें रवि, उसकी पत्नी सरिता, उनकी बेटी तस्वी उर्फ चीनू और बहू के परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे। सोमवार सुबह लगभग 9 बजे इंदौर पहुंचने का अनुमान था, लेकिन इससे पहले ही हादसा हो गया। सुबह 8 बजे के करीब भाई के मोबाइल पर हादसे की सूचना मिली, साथ ही कुछ तस्वीरें भी भेजी गईं। इसके बाद कुछ लोग तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। परिवार ने बताया कि सरिता और बच्ची का शव लेकर वे इंदौर आ रहे हैं। शोकाकुल वातावरण में मंगलवार सुबह 10 बजे शव यात्रा निकाली जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 07:25 IST
Indore News: शादी से लौटते समय खाई में गिरी कार, बहू और मासूम बच्ची की मौत, बेटा गंभीर घायल #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar