Indore News: बाबा रामपाल की किताबें बेच रही महिलाओं पर केस दर्ज, युवक बोला किताबों से धार्मिक भावनाएं आहत हुई
इंदौर में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में दो महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि ये महिलाएं एक युवक को कथित बाबा रामपाल (baba rampal) की किताबें खरीदने के लिए जबरदस्ती प्रोत्साहित कर रही थीं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। मामला शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां इस घटना ने सनसनी फैला दी। युवक की शिकायत पर हुई कार्रवाई शिकायतकर्ता अनुकूल इंगले ने बताया कि वह क्षत्रिय धर्मशाला के पास से गुजर रहा था, तभी दो महिलाएं उसके पास आईं और उसे ज्ञान गंगा नामक किताब लेने के लिए कहा। इस किताब में धार्मिक मान्यताओं और देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। अनुकूल ने कहा कि किताब के पेज नंबर 9 पर गंगा स्नान, उपवास और धार्मिक स्थानों पर जाने को निषेध बताया गया है। वहीं पेज नंबर 25 पर काल को ब्रह्मा और प्रकृति को दुर्गा बताकर उनके संबंधों को लेकर विवादित बातें लिखी गई हैं। यह भी पढ़ें Indore News: बालकनी से गिरी 20 वर्षीय युवती, 4 घंटे इलाज के बाद दम तोड़ा हिंदूवादी संगठनों के साथ दर्ज कराई शिकायत युवक का कहना है कि किताब में गायत्री माता और अन्य हिंदू देवी-देवताओं को लेकर भी गलत बातें लिखी गई हैं। इसके बाद उसने हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने निर्मला हार्डिया और रेणुका हार्डिया नामक दोनों महिलाओं को थाने बुलाकर हिरासत में ले लिया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा का कथित बाबा रामपाल हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, फिर भी उसकी विचारधारा से जुड़े लोग किताबों का प्रसार कर रहे हैं। जबलपुर में भी मिला रामपाल समर्थक दो महीने पहले जबलपुर के रिछाई क्षेत्र में पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्टर दशरथ कुमार बैरागी को भी बाबा रामपाल की किताबें बांटने के आरोप में पकड़ा था। जांच में सामने आया कि वह बाबा रामपाल के उपदेशों से प्रभावित है और क्लिनिक में इलाज कराने आने वाले मरीजों को भी किताबें पढ़ने के लिए देता था। रांझी पुलिस ने उसके घमापुर स्थित घर से कई आपत्तिजनक किताबें बरामद की थीं। यह घटनाएं बताती हैं कि रामपाल से जुड़ी विवादित गतिविधियां अलग-अलग शहरों में अब भी जारी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 15:48 IST
Indore News: बाबा रामपाल की किताबें बेच रही महिलाओं पर केस दर्ज, युवक बोला किताबों से धार्मिक भावनाएं आहत हुई #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar