Indore News: 9 साल इंतजार के बाद एक साथ गूंजी 4 बच्चों की किलकारी, शबनम के घर आई खुशियां

इंदौर क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल में मंगलवार को एक अद्भुत मामला सामने आया है। यहां सहयोग नगर की रहने वाली 29 वर्षीय शबनम ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। शादी के करीब 9 साल बाद घर में एक साथ आई चार गुना खुशियों से पूरा परिवार भावुक हो गया। एक साथ गूंजी चार किलकारियां अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, महिला की यह पहली डिलीवरी थी जो कि काफी जटिल थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे महिला ने तीन लड़कियों और एक लड़के को जन्म दिया। बच्चों का जन्म 1-1 मिनट के अंतराल पर हुआ। यह अस्पताल के इतिहास में गिने-चुने मामलों में से एक है। यह भी पढ़ें Indore: इंदौर में कनाडि़या क्षेत्र में सब्जी मंडी हटाने पर विवाद, अफसरों से हाथापाई

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 14:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: 9 साल इंतजार के बाद एक साथ गूंजी 4 बच्चों की किलकारी, शबनम के घर आई खुशियां #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar