Indore News: इंदौर में बहने लगी कारें, 3.1 इंच गिरा पानी, सड़कों पर बने तालाब
इंदौर में शनिवार को हुई एक घंटे की तेज बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया। शहर की सड़कों पर पानी भर गया और लगभग दो घंटे तक ट्रैफिक रुका रहा। आज 3.1 इंच बारिश हुई।इंदौर के प्रजापत नगर द्वारकापुरी के पास एक सार्वजनिक गणेश समिति का पंडाल गणपति प्रतिमा समेत बह गया। यहां एक कार भी बह गई। इससे पहले शुक्रवार को ही यशवंत सागर तालाब लबालब भर गया। पानी का स्तर बढ़ने पर नगर निगम ने एहतियातन रात 11 बजे डैम का एक गेट खोल दिया। यह भी पढ़ें Indore News: IET हॉस्टल में रैगिंग कांड, जूनियर का चेहरा कमोड में डालकर फ्लश चलाया, छात्र दहशत में महू की बारिश से नदियों-नालों में उफान शहर में भले ही बारिश कम हुई, लेकिन महू में हुई तेज वर्षा के चलते नदियों और नालों में उफान आ गया। इससे यशवंत सागर में पानी तेजी से पहुंचा और इसका स्तर 19 फीट तक पहुंच गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 14:53 IST
Indore News: इंदौर में बहने लगी कारें, 3.1 इंच गिरा पानी, सड़कों पर बने तालाब #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar