Indore News: एक और बड़ी उपलब्धि, वेटलैंड सिटी के लिए शहर भी नामांकित

स्वच्छता में देश के नंबर-1 शहर इंदौर के खाते में शुक्रवार को एक और उपलब्धि जुड़ने की संभावना है। केंद्र सरकार ने इंदौर को रामसर कन्वेंशन के तहत प्रतिष्ठित वेटलैंड सिटी मान्यता के लिए नामांकित किया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। भूपेंद्र यादव ने इस पहल की घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम उन शहरों को अंतरराष्ट्रीय पहचान और सकारात्मक ब्रांडिंग का अवसर प्रदान करता है, जो अपने वेटलैंड्स की महत्ता को समझते हैं और उनके संरक्षण के लिए प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इंदौर के अलावा उदयपुर को भी इस सूची में शामिल किया गया है। वहीं, भोपाल तीसरे दावेदार के रूप में था, लेकिन उसका चयन नहीं हो सका। इस दौड़ में दुनिया के 31 शहर शामिल हैं, जिनमें इंदौर और उदयपुर भी अपनी पहचान बनाने की ओर अग्रसर हैं। दरअसल, 2015 में रामसर कन्वेंशन के 12वीं कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज में वेटलैंड सिटी मान्यता कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इस मान्यता का उद्देश्य उन शहरों को सम्मानित करना है, जो अपने वेटलैंड्स का संरक्षण करने के साथ-साथ शहरी विकास में भी उत्कृष्ट योगदान देते हैं। इंदौर में सिरपुर और यशवंत सागर को रामसर साइट घोषित किया गया है। यहां झीलों के संरक्षण, पर्यावरण सुधार और पक्षियों के लिए आदर्श आवास की स्थिति विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही, सिरपुर को बर्ड सेंचुरी के रूप में भी विकसित किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 09:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: एक और बड़ी उपलब्धि, वेटलैंड सिटी के लिए शहर भी नामांकित #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar