Indore: राजा रघुवंशी के परिजन जाएंगे शिलांग, कोर्ट में पेश चार्जशीट को देखेंगे
देशभर में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की चार्जशीट शिलांग पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दी है। 700 पेज से ज्यादा की चार्जशीट में पुलिस ने कई सबूतों का भी उल्लेख किया है। कोर्ट में चार्जशीट पेश किए जाने पर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमें अपने वकील के माध्यम से कोर्ट से चार्जशीट मांगेंगे। उसका अध्ययन किया जाएगा। विपिन ने कहा कि वे रविवार को कोर्ट का अवकाश रहता है। वे सोमवार को शिलांग जाएंगे और अपने वकील से चर्चा कर आगे की रणनीति तय करेंगे। विपिन ने बताया कि हमने अपने वकील के माध्यम से पिछले दिनों आरोपियों की मदद करने वालों की जमानत पर आपत्ति ली थी। शिलांग पुलिस ने विस्तृत जांच कर केस को उजागर किया है, लेकिन आरोपियों को कड़ी सजा मिलना चाहिए। हमारी भी यह कोशिश रहेगी। सोनम ने की परिजनों से फोन पर चर्चा अपने पति राजा रघुवंशी को हनीमून के बहाने शिलांग ले जाकर मारने वाली सोनम रघुवंशी के अलावा उसकी मदद करने वाले चार अारोपी शिलांग जेल में बंद है। जेल से सप्ताह में एक बार विचाराधीन कैदियों को फोन करने की छूट रहती है। राजा के परिजनों को यह जानकारी मिली है कि सोनम ने आधा दर्जन बार अपने माता-पिता व भाई से चर्चा की है। विपिन ने यह भी आरोप लगाया कि सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी भी पिछले माह शिलांग गया था। उनसे अपनी बहन के लिए वहां वकील भी हायर किए है,जबकि वह हमसे कहता रहा है कि सोनम ने गलत किया है और वह उसे सख्त सजा दिलाने में हमारी मदद करेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 12:06 IST
Indore: राजा रघुवंशी के परिजन जाएंगे शिलांग, कोर्ट में पेश चार्जशीट को देखेंगे #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #RajaSonamRaghuvanshi #RajaRaghuvanshi #RajaSonamCaseUpdate #RajaSonamCaseInHindi #RajSonamNews #RajaRaghuvanshiNews #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #SubahSamachar